बबेरु/बांदा। ग्राम पंचायत पल्हरी में सैकड़ों किसानों ने समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक के नेतृत्व में एक आवश्यक बैठक कर लगभग 3 माह से मुरवल बिजली घर के पल्हरी गांव में आधे बस्ती पर सांय 7 बजे से सुबह 7 बजे तक पूर्ण रूप से बिजली आपूर्ति बंद रहती है क्योंकि मुरवल बिजली घर से पल्हरी फीडर को दो भागों में अलग अलग बिजली सप्लाई दी जा रही है पेयजल चजू लाइन पर सुबह 9 बजे से सांय 7 बजे तक पल्हरी गांव की आधे ग्रामीण क्षेत्र में सांय 7 बजे से सुबह 7 बजे तक सप्लाई बंद रहती है साथ ही बबेरू तहसील के दर्जनों गांवों में अन्ना जानवरों की आज भी घोर समस्या बनी है।
जिसके समाधान हेतु पूर्व में दर्जनों बार स्थानीय प्रशासन विभागीय अधिकारियों सहित जिला प्रशासन सहित उच्च अधिकारियो को पत्र लिखकर भेजे गए लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है। मजबूर होकर कल दिनांक 10.2.2025 दिन सोमवार को अशोक लाट बांदा में शांति पूर्ण एक दिवसीय धरना प्रदर्शन अनशन आंदोलन करने को बाध्य हो रहे हैं जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों सहित प्रशाशन की होगी।
इस मौके पर अवधेश कुमार, आसाराम, अनिल, राजेश, संजय कमलकांत द्विवेदी, रविकांत, अरविंद महेश, श्याम सिंह, कुलदीप, विनोद, रामेश्वर, , मंजिल, चित्रा, साहिल, जगपत सुरेश, विजयकुमार, आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।