अगर आप भी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं तथा कृषि के अलावा किसी भी अन्य व्यवसाय में संलग्न होने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सरकार के द्वारा डेयरी फार्मिंग बिजनेस करने के लिए बहुत ही अच्छा तथा सुनहरा अवसर दिया जा रहा है।
बताते चले कि केंद्रीय सरकार के द्वारा देश की विभिन्न बैंकों के साथ मिलकर डेयरी फार्मिंग लोन योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत वित्तीय शाखों के द्वारा लोगों के लिए डेयरी फार्मिंग शुरू करने हेतु लोन के रूप में पर्याप्त लागत उपलब्ध करवाई जा रही है।
अब कोई भी व्यक्ति अपनी पात्रताओं तथा डेयरी फार्मिंग के प्रोजेक्ट के आधार पर लाखों रुपए तक का लोन बिल्कुल ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। बताते चलें की डेयरी फार्मिंग लोन योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन की आवश्यकता जताई गई है।
Dairy Farming Loan Apply Online 2025
आपकी जानकारी के लिए बता दें की डेयरी फार्मिंग लोन योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करने के लिए लोगों के द्वारा अधिकांश ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन किए जा रहे हैं जो की योजना के आधिकारिक पोर्टल पर ही सबमिट होते हैं।
इसके अलावा ऐसे व्यक्ति जो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना करते हैं या फिर सहजता नहीं है तो वह बैंक शाखों में जाकर प्रत्यक्ष रूप से लोन प्राप्त करने के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। इस लोन के लिए आवेदन संबंधी प्रक्रिया बिल्कुल ही फ्री होने वाली है।
डेयरी फार्मिंग लोन योजना के लिए पात्रता मापदंड
डेयरी फार्मिंग लोन प्राप्त करने के लिए निम्न प्रकार के पात्रता मापदंड आवश्यक होते हैं:-
- लोन लेने वाले व्यक्ति की नागरिकता भारत की हो तथा वह देश के किसी भी क्षेत्र में निवास करता हो।
- परिवार की वार्षिक आय सीमित होनी चाहिए तथा आय का कोई विशेष जरिया न हो।
- डेयरी फार्मिंग शुरू करने के लिए उसके पास पर्याप्त जगह होनी चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से ऊपर की हो चुकी हो तथा वह राशन कार्ड धारक हो।
डेयरी फार्मिंग लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
डेयरी फार्मिंग लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन करने हेतु निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:-
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- व्यवसाय प्रोजेक्ट इत्यादि।
डेयरी फार्मिंग के लिए कितना मिलेगा लोन
जैसा कि हमने बताया है की डेयरी फार्मिंग लोन विभिन्न प्रकार की वित्तीय शाखों के द्वारा प्रदान करवाया जाता है जिसकी लिमिट अलग-अलग प्रकार से होती है। अगर हम डेयरी फार्मिंग लोन योजना में न्यूनतम लिमिट की बात करें तो यह ₹20000 या फिर 50000 तक से शुरू होता है।
इसके अलावा लोगों के लिए अधिकतम लोन 20 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक की लिमिट के आधार पर प्रदान किया जाता है। बताते चलें की डेयरी फार्मिंग लोन स्कीम के अंतर्गत कुछ प्रचलित बैंक ही अधिक लिमिट के आधार पर लोन प्रदान करते हैं।
हमारे सुझाव अनुसार आप जिस भी बैंक से डेयरी फार्मिंग लोन योजना के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं उसकी लोन लिमिट संबंधी पर्याप्त जानकारी पहले ही प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि आगे चलकर कोई परेशानी ना हो।
डेयरी फार्मिंग लोन योजना के लाभ
डेयरी फार्मिंग लोन स्कीम के फायदे निम्न प्रकार से हैं:-
- इस स्कीम के अंतर्गत व्यक्ति अपनी उपयोगिता के हिसाब से लाखों रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- इस सरकारी लोन की मदद से वे डेयरी फार्मिंग का बिजनेस अच्छे स्तर पर शुरू कर सकते हैं।
- ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति अब कृषि के साथ इस व्यवसाय से भी अपनी आय को संदर्भित कर पाएंगे।
- ऐसे क्षेत्रों में व्यवसाय की स्थिति गतिशील हो सकेगी और अधिक से अधिक लोगों के लिए रोजगार मिल पाएगा।
- डेयरी फार्मिंग लोन स्कीम के अंतर्गत मिलने वाले लोन में किसी भी प्रकार के अधिक ब्याज का भुगतान नहीं करना होगा।
डेयरी फार्मिंग लोन में भुगतान अवधि
आपकी जानकारी के लिए बता दें की डेयरी फार्मिंग लोन योजना के अंतर्गत लोन की लिमिट के आधार पर भुगतान अवधि को निर्धारित किया जाता है अर्थात आप जिस भी प्रकार का लोन लेते हैं उस हिसाब से किस्तों के माध्यम से लोन भुगतान कर सकते हैं।
सामान्य तौर पर डेयरी फार्मिंग लोन की भुगतान अवधि को 3 से 7 वर्ष के लिए लागू किया जाता है इसके अलावा कुछ मामलों में यह अवधि 10 वर्ष तक की हो सकती है।
डेयरी फार्मिंग लोन पर ब्याज दर
डेयरी फार्मिंग लोन स्कीम के अंतर्गत लोन प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के लिए बता दें कि बैंक शाखों के द्वारा इस लोन पर 7% से लेकर 13.5% तक की वार्षिक ब्याज दरों को लागू किया गया है। लोन लेने वाले व्यक्तियों के लिए इन्हीं निश्चित ब्याज दरों के आधार पर लोन का भुगतान करना आवश्यक होगा।
डेयरी फार्मिंग लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
डेयरी फार्मिंग लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की सामान्य विधि निम्न प्रकार से है:-
- सबसे पहले जिस भी बैंक से लोन लेना चाहते हैं इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन करते हुए लोन वाले सेक्शन में एंटर करें।
- यहां से डेयरी फार्मिंग लोन का चयन करें और इसके फॉर्म तक पहुंचे।
- ऑनलाइन फॉर्म में पूरी जानकारी भरनी होगी और डॉक्यूमेंट तथा प्रोजेक्ट अपलोड करने होंगे।
- अंत में जानकारी की समीक्षा करते हुए सबमिट कर देना होगा।
- उसके बाद आवेदन का वेरीफिकेशन होगा तथा अनुमोदन के आधार पर व्यक्ति के लिए लोन प्रदान कर दिया जाएगा।