टाटा स्टील ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-2026 के पहले तिमाही (अप्रैल, मई और जून माह) उत्पादन (प्रोडक्शन) और डिलीवरी का आंकड़ा जारी किया है. पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले टाटा स्टील के भारत में उत्पादन और डिलीवरी में कमी दर्ज की गयी है. इसमें नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड भी शामिल है. टाटा स्टील भारत में इस वित्तीय वर्ष के पहले तिमाही में 5.26 मिलियन टन का उत्पादन की है जबकि पिछले वित्तीय वर्ष के इसी आलोच्य अवधि में 5.27 मिलियन टन का उत्पादन की थी. इसी तरह टाटा स्टील ने भारत में इस वित्तीय वर्ष के पहले तिमाही में 4.75 मिलियन टन स्टील का डिलीवरी की है जबकि पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में 4.94 मिलियन टन स्टील की डिलीवरी की है. इसी तरह टाटा स्टील नीदरलैंड में चालू वित्तीय वर्ष के पहले तिमाही में 1.70 मिलियन टन का स्टील उत्पादन किया है जबकि पिछले साल इसी समय में 1.69 मिलियन टन का स्टील का उत्पादन की थी. टाटा स्टील थाइलैंड में इस साल में अब तक 0.33 मिलियन टन का उत्पादन किया है जबकि पिछले साल इसी अवधि में 0.31 मिलियन टन का स्टील का उत्पादन किया था

टाटा स्टील नीदरलैंड में इस वित्तीय वर्ष के तिमाही में 1.50 मिलियन टन स्टील का डिलीवरी की गयी है जबकि पिछले साल इसी आलोच्य अवधि में 1.47 मिलियन टन स्टील का डिलीवरी की गयी है. टाटा स्टील थाइलैंड में इस वित्तीय वर्ष के तिमाही में 0.34 मिलियन टन स्टील का डिलीवरी की गयी है जबकि पिछले साल इसी अवधि में 0.31 मिलियन टन का स्टील का डिलीवरी की है. टाटा स्टील यूके में इस साल के तिमाही में 0.60 मिलियन टन का स्टील डिलीवरी की गयी हैजबकि पिछले साल 0.68 मिलियन टन स्टील का डिलीवरी की गयी है. टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में कंपनी ने जी ब्लास्ट फर्नेस और नीलाचन इस्पात में शट डाउन लिया गया है. टाटा स्टील ने बताया है कि इस कारण प्रोडक्शन में कमी लायी गयी है. लेकिन जुलाई से हालात में सुधार हो जायेंगे और प्लांट में कामकाज सामान्य हो जायेगा.