श्रीनगर, दो नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादी गतिविधियां दिखाई देने के बाद शनिवार को तलाश अभियान शुरू किया गया। सेना ने यह जानकारी दी।
सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने शुक्रवार देर शाम कहा कि सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा के पनार इलाके में ‘‘संदिग्ध गतिविधियां’’ देखीं।
सेना ने कहा, ‘‘चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और जंगल में भाग गए।’’
सेना ने कहा कि आतंकवादियों की तलाश के लिए इलाके में अभियान जारी है।
भाषा शोभना सिम्मी
सिम्मी