Top 3 Most Selling Electric Scooters: जैसा कि हम सभी जानते हैं अभी जनवरी 2025 के बाद फरवरी स्टार्ट हो चुका है और जनवरी 2025 के मोस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट भी सामने आ चुकी है, तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको जनवरी 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे और किन कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं,
यह भी बताएंगे तो आज के इस शानदार आर्टिकल में आपको टॉप 3 मोस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताया जाएगा जो जनवरी 2025 में सबसे ज्यादा भारतीय ग्रह कौन द्वारा खरीदे गए हैं अगर आप भी जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख में दी गई जानकारी आप पढ़ सकते हैं.
Top 3 Most Selling Electric Scooters
तो सबसे पहले सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात की जाए तो सबसे ज्यादा बिकने वाला और नंबर वन पोजीशन पर आने वाला जनवरी 2025 में इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला कंपनी का ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे लगभग 24330 लोगों द्वारा खरीदा गया है मतलब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टोटल यूनिट्स जनवरी 2025 में 24330 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
अब बात की जाए नंबर दो पर आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो नंबर दो पर टीवीएस कंपनी का टीवीएस Iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर आता है जिसकी कुल बिक्री जनवरी 2025 में लगभग 30788 यूनिट्स की हुई है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा खरीदा गया है और नंबर दो पोजीशन पर आया है.
अब बात की जाए नंबर तीन पर सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो नंबर तीन पर सबसे ज्यादा खरीदा गया है बजाज कंपनी का बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसे जनवरी 2025 में लगभग 21294 लोगों द्वारा खरीदा गया है मतलब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 21294 यूनिट्स की बिक्री हुई है जनवरी 2025 में.
Ola Electric Scooter (S1 X)
- Motor Power: 2.7 kW Hub Motor
- Battery Capacity: 2 kWh (2kWh, 3kWh, Plus, 4kWh variants)
- Charging Time: 5 hours (Full Charge)
- Range: 95 km/charge (Eco Mode: 84 km, Normal Mode: 71 km)
- Top Speed: 85 km/h
- Price: ₹69,999 – ₹1,02,000 (ex-showroom, Delhi)
- Additional Features: Digital Speedometer, Tripmeter, Anti-Theft Alarm, Mobile App, Predictive Maintenance, Cruise Control, Fast Charging, etc.
TVS iQube Electric Scooter
- Motor Power: 3 kW BLDC Motor
- Battery Capacity: 2.2 kWh (2.2 kWh, 3.4 kWh variants)
- Charging Time: 2 hours 45 minutes (2.2 kWh), 4 hours 30 minutes (3.4 kWh)
- Range: 75 km/charge (2.2 kWh), 100 km/charge (3.4 kWh)
- Top Speed: 78 km/h
- Price: ₹89,999 – ₹1,37,000 (ex-showroom, Delhi)
- Additional Features: Digital Speedometer, Bluetooth Connectivity, Geo-fencing, Anti-Theft Alarm, USB Charging Port, Regenerative Braking, etc.
Bajaj Electric Scooter (Chetak)
- Motor Power: 4 kW Hub Motor
- Battery Capacity: 2.9 kWh
- Charging Time: 5 hours (Full Charge)
- Range: 95 km/charge
- Top Speed: 70 km/h
- Price: ₹1,09,000 (ex-showroom, Delhi)
- Additional Features: Digital Speedometer, Mobile App, Anti-Theft Alarm, Fast Charging, etc.