भारतीय परिवहन निगम के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर बहुत ही सख्त नियम जारी कर दिए गए हैं जिसके चलते अब कोई भी व्यक्ति बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन नहीं चला सकता है। लोगों के लिए दो पहिया या फिर चार पहिया वाहन चलाने हेतु अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अनिवार्य है।
ऐसे व्यक्ति जो अपना ड्राइविंग लाइसेंस तैयार करवाने के लिए आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं तथा फिर भी उनका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पा रहा है तो उन सभी के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन भी बनवाया जाना शुरू हो चुके हैं।
कोई भी व्यक्ति अब बिना परेशानी के घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अपना आवेदन दे सकता है तथा ऑफलाइन प्रक्रिया के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत बहुत ही कम समय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर वाहन चलाने के लिए योग्य हो सकता है।
Driving Licence Online Apply
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस से ऑनलाइन माध्यम से तैयार करवाने के लिए अलग-अलग राज्यों के द्वारा अलग-अलग आधिकारिक वेबसाइट को व्यवस्थित किया गया है अर्थात जो व्यक्ति जिस भी राज्य से है इस राज्य की वेबसाइट पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले लोगों के लिए संबंधित नियम एवं निर्देशों तथा पत्र का मापदंडों पर ध्यान देना आवश्यक होगा क्योंकि अगर वह निश्चित नियमों के तहत योग्य होते हैं तो ही वह ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बिना किसी परेशानी के आवेदन कर पाएंगे।
आईए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपके लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु जो ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होता है उसकी जानकारी स्पष्ट रूप से बताते हैं जो आपके लिए काफी सहायता जनक साबित हो सकती है।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पात्रता मापदंड
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए व्यक्ति के पास निम्न प्रकार के पात्रता मापदंड अनिवार्य होते हैं।-
- परिवहन निगम के नियम अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले व्यक्ति की नागरिकता मूल रूप से भारतीय हो।
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से ऊपर की हो चुकी हो।
- उसे वाहन चलाने का कम से कम 3 वर्ष तक का अनुभव होना चाहिए।
- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जो ड्राइविंग टेस्ट आयोजित होते हैं उसमें अच्छा प्रदर्शन देना आवश्यक है।
- आवेदन व्यक्ति शारीरिक तथा मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ हो।
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
सामान्य तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।-
- पहचान पत्र
- समग्र आईडी
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- कक्षा दसवीं की अंक सूची इत्यादि।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन शुल्क
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सबसे पहले लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करना होता है जिसके लिए परिवार निगम के द्वारा अधिकतम 150 रुपए का शुल्क लागू किया गया है। लर्नर लाइसेंस तैयार हो जाने के बाद ड्राइविंग टेस्ट के लिए ₹300 का शुल्क देना होता है।
विभिन्न राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अलग-अलग प्रकार से भी शुल्क निर्धारित किया जा सकता है हालांकि यह शुल्क के ₹200 से लेकर अधिकतम ₹1000 तक का ही होता है। ऑनलाइन माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय शुल्क को किसी भी पेमेंट एप्लीकेशन के द्वारा भुगतान किया जा सकता है।
बिना ड्राइविंग लाइसेंस से होने वाली असुविधाए
जो व्यक्ति अपने ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाते हैं उनके लिए निम्न प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। –
- बिना ड्राइविंग लाइसेंस के लिए रोड पर वाहन चलाने के लिए अपात्र होते हैं।
- अगर यातायात विभाग के द्वारा चेकिंग के दौरान बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चालक पाया जाता है तो उसे कड़े जुर्माने का भुगतान करना पड़ सकता है।
- जुर्माने के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में उसे सजा भी हो सकती है।
- बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले व्यक्ति का अगर एक्सीडेंट हो जाता है तो उसके लिए भी कढ़े प्रावधान बनाए गए हैं।
आवेदन के बाद कब मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने वाले व्यक्तियों के लिए लर्नर लाइसेंस अधिकतम एक या फिर हो सकता है के भीतर ही मिल जाता है जिसके बाद उन्हें समय अनुसार ड्राइविंग टेस्ट देना आवश्यक होता है।
ड्राइविंग टेस्ट में सफल हो जाने के बाद व्यक्ति का परमानेंट लाइसेंस अधिकतम 3 सप्ताह के भीतर ही प्रदान किया जाता है इसके अलावा कुछ मामलों में एक महीने तक का समय लग सकता है। यह ड्राइविंग लाइसेंस पोस्ट ऑफिस के द्वारा भी स्थाई पते पर भिजवा दिया जाता है।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट की होम पेज पर नया ड्राइविंग लाइसेंस या फिर लर्नर लाइसेंस वाले आवेदन ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अगले ऑनलाइन पेज पर पहुंचकर महत्वपूर्ण विवरण चयन करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- इसके बाद आपको ड्राइविंग टेस्ट देने की आवश्यकता होगी।
- ड्राइविंग टेस्ट देने के बाद अधिकतम 1 महीने के भीतर ड्राइविंग लाइसेंस स्थाई पते पर भेज दिया जाएगा।