हर बच्चे और व्यस्क के लिए अब जन्म प्रमाण पत्र बनवाना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो चुका है। दरअसल यदि आप कोई सरकारी दस्तावेज बनवाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। इस वजह से अब बर्थ सर्टिफिकेट आपके पास अनिवार्य तौर पर होना चाहिए।
जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो तब बहुत से अस्पतालों में जन्म प्रमाण पत्र तभी बनाकर दे दिया जाता है। लेकिन अगर किसी शिशु का बर्थ सर्टिफिकेट यदि 21 दिन के भीतर पंजीकृत नहीं हो पाया है तो ऐसे में आप तुरंत आवेदन दे सकते हैं। इस तरह से आप अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर अपने बहुत से सरकारी और गैर सरकारी कार्यों को पूरा कर सकते हैं।
तो अगर आपने अभी तक अपना या अपने घर के किसी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है तो आज का हमारा यह लेख आपको काफी मदद कर सकता है। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे ही बर्थ सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी है और आवेदन प्रक्रिया क्या है।
Birth Certificate Apply Online
जैसा कि आपको पता ही है कि मौजूदा समय में ज्यादातर कार्य अब ऑनलाइन तरीके से पूरे किए जाते हैं। इसीलिए अब आप अपना या अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। इस तरह से आपको घर से कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आप कुछ ही मिनट में पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
यहां आपको हम यह भी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपके पास जन्म प्रमाण पत्र है तो ऐसे में आप बहुत से कार्य आसानी के साथ पूरा कर सकते हैं। इस तरह से हम आपको बता दें कि चाहे बात सरकारी छात्रवृत्ति की हो या फिर सरकारी योजना के फायदे की आपके पास जन्म प्रमाण पत्र जरूर होना चाहिए।
तो यहां आपको हम यह भी जानकारी दे दें कि सरकार ने यह निर्देश जारी किए हुए हैं कि जब किसी घर में कोई बच्चा जन्म लेता है तो 21 दिन के भीतर पंजीकरण करना जरूरी होता है। परंतु अगर आप ऐसा नहीं कर सके हैं तो आप 21 दिन के पश्चात भी बर्थ सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
जन्म प्रमाण पत्र का महत्व
अगर आप अपना या अपने घर के किसी व्यक्ति या बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन तरीके का उपयोग करके आवेदन कर सकते हैं। इस तरह से हम आपको यह बता दें कि जन्म प्रमाण पत्र इसलिए आवश्यक होता है क्योंकि इसके माध्यम से आप सरलता के साथ सरकारी योजनाओं का फायदा ले सकते हैं।
जो बच्चे स्कूल जाते हैं और अगर इन्हें छात्रवृत्ति लेनी है तो ऐसे में इनके पास अगर बर्थ सर्टिफिकेट होता है तो तुरंत छात्रवृत्ति का लाभ मिलता है। इस प्रकार से कई प्रकार के सरकारी काम जैसे कि आधार कार्ड बनवाना, पासपोर्ट बनवाना, पहचान पत्र बनवाना अब जन्म प्रमाण पत्र की वजह से आसान हो गया है।
जबकि कुछ विरासत या फिर संपत्ति जैसे मामलों में भी आपके पास जन्म प्रमाण पत्र जरूर होना चाहिए। क्योंकि संपत्ति पर दावा करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र काफी ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज
अगर आप जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपके पास कुछ दस्तावेज जरूर होने चाहिए इसलिए आप आवेदन जमा करने से पहले सारे दस्तावेज तैयार रखें –
- बच्चे की जन्म तारीख
- शिशु का जन्म स्थान
- माता और पिता का नाम
- माता-पिता का आधार कार्ड
- बच्चे के जन्म की समय की अस्पताल की रसीद
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर आदि
जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
जो अभिभावक या माता-पिता अपने बच्चे का या घर के किसी भी सदस्य का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप सभी को ऑनलाइन तरीके से निम्नलिखित बताई गई प्रक्रिया को दोहराना होगा –
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- यहां अब होम पेज पर आपको सबसे पहले जनरल पब्लिक के विकल्प के ऊपर क्लिक करना है।
- आगे फिर आपके सामने एक दूसरा पेज आएगा जहां आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए पूछा गया विवरण लिखना होगा।
- इस तरह से सारी जानकारी को दर्ज करने के बाद फिर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके सेंड ओटीपी का बटन दबाना है।
- इस प्रकार से फिर आपको ओटीपी वेरीफाई कर लेना है और ऐसे आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा।
- आगे फिर आपको जो लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिला है इसका उपयोग करके वेबसाइट पर लॉगिन करना है।
- इस तरह से अब आपके सामने कुछ विकल्प आएंगे जिनमें से आपको बर्थ वाले बटन के ऊपर क्लिक कर देना है।
- फिर आगे आपको रिपोर्ट बर्थ का विकल्प दबाकर आवेदन पत्र में सारी जानकारी को भरना है।
- सारा आवेदन पत्र भर लेने के पश्चात फिर सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज आपको सही प्रकार से अपलोड कर देने हैं।
- इस प्रकार से आपको अब अपना जन्म प्रमाण पत्र वाला आवेदन फार्म जमा कर देना है और 10 से 15 दिन तक इंतजार करना है।