Kanpur-Lucknow Expressway Full Details: जैसा कि हमसे भी जानते हैं उत्तर प्रदेश के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी ज्यादा काम चल रहा है और आप सुनती भी रहते होंगे कि उत्तर प्रदेश में कई जगह पर एक्ट्रेस भी और हाईवे पर काम चल रहा है आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की रोड कनेक्टिविटी और बेहतर होने वाली है, आपको बता दें कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है.
आपको बता दें अगर सब कुछ ठीक रहा तो कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे इसी साल लोगों के लिए खुल जाएगा, तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे से संबंधित सभी जानकारी बताएंगे अगर आप भी रुचि रखते हैं कानपुर लखनऊ एक्टिव से संबंधित सभी खबरों में तो यह जानकारी आपके लिए भी काफी लाभदायक हो सकती है.
Kanpur-Lucknow Expressway तैयार
आपको बता दें इस लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे की मदद से लखनऊ और कानपुर के लोगों को इसका खास फायदा मिलेगा क्योंकि इस एक्ट्रेस वे के बनने से दोनों से रुका सफर भी काफी ज्यादा आसान हो जाएगा और जाम जैसे झंझटों से भी छुटकारा मिलेगा, आपको बता दें लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे 8 लाइन का होगा पहले इसे 6 लेने का बनाने की तैयारी चल रही थी लेकिन यह दोनों शहरों के बीच की दूरी को तय करने में लगने वाले समय को घंटे से मिनट में कर देगा.
आपको बता दें जहां यात्रियों को कानपुर से लेकर लखनऊ तक 3 घंटे लगते थे अब वही इस एक्सप्रेसवे की मदद से 45 मिनट ही लगेंगे, कानपुर लखनऊ रोड पर एक्सप्रेस वे लखनऊ के शहीद पथ से शुरू होगा और रावल के जरिए कानपुर से कनेक्ट होगा और इन दोनों शेरों के बीच आने वाले सभी शहर खबर हो जाएंगे.
आपको बता दें यह लखनऊ और कानपुर एक्सप्रेसवे की लंबाई 63 किलोमीटर है इसमें 18 किलोमीटर एलिवेटेड और 45 किलोमीटर ग्रीन फील्ड रूट है इस प्रोजेक्ट में तीन बड़े पुल 28 छोटे पुल 38 अंडरपास और 6 फ्लावर का निर्माण भी किया गया है, आपको बता दें इस एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले 14 गांव भी कर होते हैं जिनमें Aमौसी, बनी, बंथरा, सिकंदरपुर, वहसा, फर्रुखाबाद चलवा, गौरी, खंडे देव, मीरनपुर, नतकुर और सराय शहजारी गांव शामिल है.
आपको बता दें इन 14 गांव की इस एक्सप्रेसवे की मदद से काफी ज्यादा तरक्की होगी जमीनों की रेट हाई होंगे कनेक्टिविटी मिलेगी सिटी बनेगी, यह एक्सप्रेस वे जुलाई 2025 तक बनकर तैयार हो सकता है वैसे तो कोई गारंटी नहीं लेकिन सरकार के मुताबिक यह एक्सप्रेस में 2025 तक कंप्लीट हो सकता है.