Rinku Singh Engagement : टीम इंडिया के जबरदस्त खिलाडी रिंकू सिंह को कोन नहीं जानता है उनकी बलेबाजी ने सबको अपना कायल किया हुआ है, अब सोशल मीडिया पर एक मेसेज बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है . इसमें बताया जा रहा है की रिंकू सिंह ने सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है लेकिन जब इसके बारे में प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज से पूछा गया तो उन्होंने इस बात का खंडन किया है . उनका कहना है की अभी सगाई की बातचीत चल रही है लेकिन ये सही नहीं है की उन दोनों ने अभी सगाई कर ली है .
कोन है प्रिया सरोज
रिंकू सिंह से सांसद प्रिया सरोज का नाम जोड़ा जा रहा है आपको बता दे की उनका जनम वाराणसी में हुआ था और उन्होंने अपनी पढाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की हुई है . इसके बाद उन्होंने वकिली का पेशा अपना लिया और कई सालो तक सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी की थी लेकिन फिर उन्होंने चुनाव लड़ा और वो सांसद बन गयी .
Rinku Singh gets engaged to Samajwadi Party MP Priya Saroj. 💍
– Many congratulations to them! ❤️ pic.twitter.com/7b7Hb0D2Em
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 17, 2025
जब उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा था तो उन्होंने बीजेपी के बहुत बड़े सांसद के साथ टक्कर ली थी और उनको एक बड़े अंतर से हाराया भी था . उनके पिता भी पीछे से कई बार सांसद रह चुके है वो तीन बार लोकसभा में सांसद रह चुके है .
रिंकू सिंह भी है बड़े बलेबाज
अब बता दे रिंकू सिंह तो वो भी किसी से कम नहीं है क्योकि वो ऐसे बलेबाज है जो हारती हुई टीम को दुबारा से जीता सकते है और इस समय वो टीम में नंबर एक खिलाडी है . उनके करियर की बात करे तो उन्होंने अब तक 30 से ऊपर टी20 मुकाबले और दो एकदिवसीय मैच में हिस्सा ले चुके है उनके नाम टी 20 में कई अर्धशतक दर्ज है . उन्होंने जितने भी मैच खेले है उसमे उन्होंने 46 परसेंट के हिसाब से रन बनाये है और ये खबर भी आ रही है की इस बार वो टी 20 टीम के कप्तान भी बन सकते है .
लेकिन उनकी सगाई की खबर झूठी है उनकी अभी तक कोई भी सगाई नहीं हुई है लेकिन बहुत जल्दी उनकी सगाई हो सकती है . हमारी टीम की रिसर्च में ये खबर सही नहीं पायी गयी है .