ऐसे अभ्यर्थी जो अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी कर चुके हैं तथा सरकारी रोजगार के आधार पर टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो उनके लिए पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के द्वारा कई सारे टीचिंग तथा नॉन टीचिंग शिक्षकों के पदों पर अवसर दिया जा रहा है।
बताते चले कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा फरवरी 2025 में टीजीटी ,पीजीटी, पीआरटी तथा कई सारे नॉन टीचिंग पदों के लिए बंपर आधिकारिक नोटिफिकेशन को जारी किया गया है। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया नोटिफिकेशन के साथ ही शुरू कर दी गई थी जिसके अंतिम तिथि आज यानी 6 मार्च 2025 तक है।
भर्ती की आवेदन प्रक्रिया के चलते अभी तक लाखों की संख्या में उम्मीदवारों ने अपने आवेदन कर दिए हैं। ऐसे उम्मीदवार जो इस भर्ती में आवेदन तो करना चाहते थे परंतु पहले से जानकारी नहीं है उन सभी के लिए आज समय रहते पर्याप्त जानकारी प्राप्त करके आवेदन कर देना चाहिए।
KVS Vacancy 2025
केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा 6 मार्च तक भर्ती की आवेदन प्रक्रिया को पूरा किए जाने के बाद इसी दिन भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए जाने वाले हैं। उम्मीदवार पंजीकरण के निश्चित समय के बाद इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
बता दें की केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा इस महत्वपूर्ण भर्ती में आरक्षण की सुविधा को भी लागू किया गया है जिसके अंतर्गत एससी, एसटी तथा महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षण मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम केवीएस भर्ती से जुड़ी सभी अनिवार्य जानकारी देने वाले हैं जिसके लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे।
केवीएस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
केवीएस भर्ती के लिए योग्यताएं अलग-अलग प्रकार से रखी गई है जो बेसिक रूप से निम्न है :-
- शैक्षिक योग्यता के तौर पर सबसे पहले उम्मीदवार बेसिक कक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुआ हो।
- इसी के साथ उसके पास किसी भी विषय से स्नातक में डिग्री हो।
- कुछ मुख्य पदों के लिए b.Ed b.ed की मान्यता भी उम्मीदवारों के पास होनी चाहिए।
- खेल संबंधी पदों के लिए खेल कोटा में डिप्लोमा होना जरूरी है।
- कंप्यूटर संबंधित शिक्षकों के पदों के लिए कंप्यूटर क्षेत्र में डिप्लोमा तथा अनुभव भी जरूरी होगा।
- अधिक सुविधा के लिए उम्मीदवारों को योग्यताओं की जानकारी नोटिफिकेशन में से जान लेनी चाहिए।
केवीएस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
केंद्रीय विद्यालय संगठन की इस शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के तहत शुल्क भी लिया जा रहा है जो ₹1000 से ₹1500 तक के बीच में हो सकता है। उम्मीदवार आवेदन करते समय पोर्टल पर ही आवेदन शुल्क की पर्याप्त जानकारी प्राप्त करके उसे ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
केवीएस भर्ती के लिए आयु सीमा
केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों की पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग प्रकार से है जो निम्न है :-
- केवीएस की इस भर्ती में न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से शुरू की गई है।
- न्यूनतम आयु सीमा के साथ सामान्य तौर पर अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक की है।
- आरक्षित श्रेणी की उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट भी दी जाने वाली है।
- कुछ मुख्य पदों के लिए इस आयु सीमा में बदलाव भी हो सकते हैं।
- आयु सीमा से संबंधित पूर्ण जानकारी नोटिफिकेशन में जरूर देखें।
केवीएस भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया
जैसा कि हमने बताया है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा इस भर्ती हेतु किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाने वाला है बल्कि उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यताओं के आधार पर इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
भर्ती के लिए इंटरव्यू आज 6 मार्च 2025 को दोपहर 12:00 से आयोजित होने वाला है जिसमें सभी आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपनी उपस्थिति दे सकते हैं। इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन देने पर उन्हें दस्तावेज सत्यापन के तहत पद नियुक्त कर लिया जाएगा।
केवीएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- केवीएस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती वाले अनुभाग में जाते हुए केवीएस भर्ती के नोटिफिकेशन को ओपन करना होगा।
- नोटिफिकेशन में से आवेदन वाली लिंक पर क्लिक करते हुए आवेदन पत्र को भरे।
- अब संबंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करते हुए आवेदनशुल्क जमा करना होगा।
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें और इसका प्रिंटआउट निकाल ले।
- इस प्रकार से केवीएस भर्ती 2025 में आवेदन सफल हो जाएगा इसके बाद में इंटरव्यू में उपस्थिति देने हेतु पात्र हो सकते हैं।