बरारी, कटिहार। बुधवार को बरारी प्रखंड क्षेत्र के बोडोपार सिकट में कांग्रेस पार्टी के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कटिहार कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव भी शामिल हुए। इस होली मिलन समारोह में एक अनोखा आयोजन की गई जिसमें कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने ग्रामीणों के बीच अबीर-गुलाल के साथ-साथ मिठाई का वितरण करते हुए कहा कि होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई के जीत का प्रतीक है और यह एक ऐसा त्यौहार है जो सभी जाति धर्म से ऊपर उठकर आपसी मतभेद और भेदभाव भूलकर इस त्यौहार को एक साथ मिलकर मनाते हैं। इसी उद्देश्य के साथ यहां भी रह रहे लोगों के बीच होली मिलन समारोह आयोजित कर एक पारिवारिक माहौल में इस पर्व को मनाया। वहीं स्थानीय रीना देवी,जॉन हेंब्रम,खुशबू कुमारी, जमीटी देवी ने कहा कि इस तरह का यह आयोजन पहली बार इस क्षेत्र में देखने को मिला है। कांग्रेस के इस पहल की सभी ने सराहना किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह, जिला महासचिव जहांगीर आलम, मोहम्मद मशकूर, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद इश्तियाक सहित कई कांग्रेस नेता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से मौजूद रहे।