कन्या सुमंगला योजना एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से बालिकाओ को ₹25000 तक की राशि प्रदान की जाती है। और अनेक बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है तथा अभी भी अनेक बालिकाओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा ऐसे में जिन माता-पिता ने अपनी बालिका के लिए इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है वह आवेदन की प्रक्रिया जरूर पूरी करें ताकि इस योजना के तहत मिलने वाला लाभ लिया जा सके।
इस योजना के अंतर्गत अलग-अलग समय पर अलग-अलग राशि प्रदान की जाती है और अनेक फायदे भी इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को देखने को मिलते है बालिकाओं के लिए इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा की गई है और उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ही बालिकाओं को इस योजना का लाभ प्रदान करती है। वहीं इस योजना के आवेदन के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है और आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी तरीके से आसान है ऑनलाइन ही सभी आवेदन कर सकते हैं
Kanya Sumangala Yojana 2025
कन्या सुमंगला योजना में 1 अप्रैल 2019 या फिर इसके बाद में जन्म लेने वाली बालिकाओं की आवश्यक ज़रूरतें पूरी हो सके इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर अलग-अलग राशि प्रदान की जाती है जिसमें बालिका का जन्म होने पर ₹5000 की राशि प्रदान की जाती है 1 साल का टीकाकरण पूरा होने पर ₹2000 की राशि मिलती है पहली क्लास में एडमिशन लेने पर ₹3000 की राशि और छठी क्लास में भी एडमिशन लेने पर ₹3000 की ही राशि प्रदान की जाती है।
वही इतना ही नहीं नौवीं क्लास में एडमिशन लेने पर ₹5000 की राशि और 10वीं और 12वीं पास करने के बाद 2 साल या उससे भी ज्यादा का डिप्लोमा या ग्रेजुएशन करने पर ₹7000 की राशि प्रदान की जाती है इस प्रकार इस योजना के माध्यम से अलग-अलग समय पर कुल मिलाकर ₹25000 की राशि मिलती है यह राशि 2024 से प्रदान की जा रही है इससे पहले इस योजना के अंतर्गत केवल ₹15000 की ही राशि प्रदान की जाती थी।
कन्या सुमंगला योजना के फ़ायदे
- इस योजना के माध्यम से बड़ी राशि प्रदान की जा रही है जिसकी वजह से राशि का उपयोग कहीं भी जरूरत के अनुसार किया जा सकेगा।
- आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जो की बालिकाओं को शिक्षा नहीं दिलवा पाते है वह मिलने वाली राशि को उपयोग में लेकर बालिकाओं को शिक्षा दिलवा सकेंगे।
- राज्य में सभी जिलों में यह योजना लागू की हुई है जिसके चलते केवल आवेदन करने की आवश्यकता है जिसके बाद में आसानी से इस योजना का लाभ लिया जा सकेगा।
- इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन किया जा सकता है और किसी भी तरीके से इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।
- उत्तर प्रदेश राज्य सरकार लगातार इस योजना के ऊपर कार्य कर रही है और अभी आगे अनेक बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिलने वाला है।
कन्या सुमंगला योजना का उद्देश्य
राज्य सरकार प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना चाहती है साथ ही बाल विवाह जैसी प्रथाओं को रोकना चाहती है वही नवजात बालिका के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना चाहती है इसके अलावा बालिकाओं के स्वास्थ्य और शैक्षणिक स्थिति में सुधार लाना चाहती है इन्हीं कुछ उद्देश्यों के साथ राज्य सरकार ने राज्य के अंतर्गत इस योजना की शुरुआत की है तथा योजना लागू की है। ऐसे में सभी माता-पिता को अपनी बालिका के लिए जरूर इस योजना के लिए आवेदन करना चाहिए।
कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्रता मापदंड
- आवेदन करने वाले नागरिक उत्तर प्रदेश राज्य के ही स्थाई निवासी होने चाहिए और वहां रहने का कोई ना कोई प्रमाण पत्र जरूर मौजूद होना चाहिए।
- एक परिवार में से केवल और केवल अधिकतम दो बालिकाएं ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
- परिवार की वार्षिक आय ₹300000 से नीचे होनी चाहिए।
- परिवार में अधिकतम दो बच्चे ही होने चाहिए।
कन्या सुमंगला योजना हेतु जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- बालिका का फोटो
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन हेतु सभी सबसे पहले कन्या सुमंगला योजना के आधिकारिक पोर्टल को सर्च करके ओपन करें।
- अब नियम एवं शर्तों को ध्यान से पढ़े और मैं सहमत हूं के ऑप्शन पर टिकमार्क करके कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब कुछ जरूरी जानकारी देखने को मिलेगी तो वह जानकारी ध्यान से पढ़ें और फिर हां नहीं के ऑप्शन पर टिक मार्क करें।
- इतना करके आधार कार्ड में जिस हिसाब से जानकारी लिखी हुई है उसी हिसाब से फॉर्म में जानकारी को दर्ज करें।
- फिर कैप्चा कोड पासवर्ड आदि सभी को दर्ज करें और सेंड एसएमएस ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब मोबाइल नंबर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी को दर्ज करें और फिर आवेदक को लेकर सभी जरूरी कार्य पूरे करें।
- अंत में फॉर्म को सबमिट कर देना है और फॉर्म होते ही इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।