उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा लड़कियों के प्रति आश्वासन जताते हुए कई प्रकार की महत्वपूर्ण तथा कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है जिसमें से एक कन्या सुमंगला योजना भी है। यह योजना मुख्य रूप से आर्थिक वर्ग से कमजोर तथा मध्यम वर्गीय परिवार की लड़कियों के लिए चलाई जा रही है।
कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत जो अभिभावक अपनी बेटियों के लिए पंजीकृत करवाते हैं उन सभी के लिए जन्म से लेकर उनकी शिक्षा तथा विवाह इत्यादि के लिए ₹25000 तक की वित्तीय सहायता प्रदान करवाई जाती है।
इस योजना के अंतर्गत इस ₹25000 की वित्तीय राशि को कई चरणों के माध्यम से बेटियों तक पहुंचाया जाता है। कन्या सुमंगला योजना मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए काफी आकर्षक योजना साबित हुई है जिसके अंतर्गत भारी संख्या में अभिभावकों के द्वारा बेटियों का पंजीकरण करवाया जा रहा है।
Kanya Sumangala Yojana 2025
कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बेटी का पंजीकरण करवाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होता है जिसके लिए आधिकारिक पोर्टल को भी लॉन्च किया गया है। बताते चलें कि सरकार के द्वारा इस योजना में विशेष प्रकार के पात्रता मापदंड भी लागू किए गए हैं ताकि योजना का लाभ केवल जरूरतमंद बेटियों के लिए ही मिल पाए।
अगर आप भी कन्या के अभिभावक है तथा अपनी बेटी के लिए कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत लाभ दिलाने हेतु पंजीकृत करवाना चाहते हैं तो आज आपके लिए इस विशेष आर्टिकल की मदद से योजना के बारे में संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को स्पष्ट रूप से प्राप्त कर लेना चाहिए।
कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्रता मापदंड
कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत सरकारी स्तर पर निम्न प्रकार के पात्रता मापदंड निर्धारित किए गए हैं।-
- योजना का लाभ लेने के लिए अभिभावक तथा बेटी मूल रूप से उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी होनी चाहिए।
- उनके परिवार की आर्थिक आय वार्षिक रूप से तीन लाख रुपए तक सीमित हो।
- परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य वर्ग की हो तथा अभिभावक किसी भी सरकारी नौकरी में संलग्न ना हो।
- इस योजना का लाभ एक परिवार से केवल दो बेटियों तक के लिए ही मिल सकता है।
- यदि किसी महिला के जुड़वा 2 बच्चे हैं तो तीसरी बेटी के लिए भी इस योजना का लाभ मिल सकता है।
कन्या सुमंगला योजना का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश राज्य में राज्य स्तर पर संचालित कन्या सुमंगला योजना का उद्देश्य केवल यही है कि उत्तर प्रदेश राज्य में आर्थिक वर्ग से कमजोरी तथा सामान्य वर्ग के परिवार की लड़कियों के लिए वित्तीय कवरेज मिल पाए और उनके परिवार में बेटियों की सकारात्मक को प्राथमिकता दी जा सके।
बता दे चले की कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत में दिया जाने वाला वित्तीय कवरेज कम था परंतु वर्ष 2024-25 में इसकी राशि 25000 रुपए कर दी गई है। यह योजना उत्तर प्रदेश राज्य में काफी सराहनीय साबित हुई है।
कन्या सुमंगला योजना के लाभ
जैसा कि हमने बताया है कि कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बेटी के लिए ₹25000 तक का वित्तीय कवरेज दिया जाता है जो निम्न चरणों में बेटियों के लिए प्रदान किया जाता है।-
- बेटी के लिए जन्म पर इस योजना के तहत ₹5000 तक की राशि मिलती है।
- इसके बाद टीकाकरण संबंधी कार्यों के लिए ₹2000 का वित्तीय लाभ दिया जाता है।
- कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर बेटी के लिए ₹3000 दिए जाते हैं।
- इसके अलावा वह कक्षा 6 में प्रवेश लेती है तो उसके लिए ₹3000 की राशि पुनः प्रदान की जाती है।
- बेटी के कक्षा 9 में प्रवेश पर उसके लिए ₹5000 की राशि दी जाती है।
- इसके बाद वह कक्षा दसवीं एवं 12वीं में उत्तीर्ण होकर स्नातक या फिर दो वर्ष का डिप्लोमा करती है तो उसके लिए ₹7000 का लाभ मिलता है।
खाते में ट्रांसफर होगा वित्तीय लाभ
कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत पंजीकृत बेटियों के लिए जो वित्तीय किस्तों का लाभ प्रदान किया जाता है वह उनके अभिभावक या फिर बेटी के स्वयं के खाते हस्तांतरित किया जाता है ताकि उनके लिए बिना किसी हस्तक्षेप के डायरेक्ट लाभ मिल सके। जो अभिभावक अपनी बेटी का रजिस्ट्रेशन करने से मंगल योजना में करवाते हैं उनसे आग्रह है कि वह कक्षा एक में प्रवेश के साथ ही बेटी का खाता खुलवा दे।
कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पंजीकरण कंप्लीट करते हुए फार्म तक पहुंचना होगा।
- योजना के ऑनलाइन फॉर्म में अनिवार्य रूप से पूरी जानकारी को दर्ज करें।
- इसके बाद अभिभावक तथा बेटी के मांगे जाने वाले मुख्य दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- अब सबमिट बटन की सहायता से अपने आवेदन को ऑनलाइन जमा कर देना होगा।
- इस प्रकार से कन्या सुमंगला योजना में आवेदन हो जाएगा जिसकी पुष्टि के बाद इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।