जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने दो दागदार युवकों को एक ऑटोमैटिक पिस्टल, एक देशी पिस्तौल और पांच जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गये दोनों युवकों में कदमा अशोक पथ निवासी राजेश महानंद उर्फ पोतू और कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर पांच निवासी प्रशांत कापरी उर्फ बिट्टू कापरी शामिल है. बताया जाता है कि यह सूचना मिली थी कि कदमा रामजनमनगर के पास मैरिन ड्राइव पर दो युवक हथियार लेकर घुम रहे है. इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी की. दोनों युवक रामजनमनगर के पास छठ घाट के पास बैठे थे, जिसके बाद पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दोनों को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ की गयी.
दोनों किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. पकड़े गये प्रशांत कापरी उर्फ बिट्टू कापरी पर आर्म्स एक्ट, हत्या, रंगदारी समेत कई सारे आपराधिक धाराओं के तहत नौ अलग अलग केस दायर है. वहीं, राजेश महानंद उर्फ पोतू के खिलाफ पांच केस दर्ज है, जिसमें आर्म्स एक्ट, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, चोरी समेत कई मामले दर्ज है.