Weather Alert : इस बार पिछले बार की तुलना में थोड़ा कम ठंड पड़ रही है, लेकिन मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आज से हरियाणा और पंजाब का मौसम करवट लेगा. यह खबर आ रही है कि दो-तीन दिन बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है जिसके कारण कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग में कहीं जिलों में येलो अलर्ट जारी करके लोगों को सतर्क किया है.
आज से बदल सकता है उत्तर भारत का मौसम
मौसम विभाग ने एक अलर्ट जारी किया है और यह अलर्ट येलो अलर्ट है इसमें कहीं जिले प्रभावित होने की संभावना है, हरियाणा में तो जींद,कैथल, फरीदाबाद, पलवल, करनाल, यमुनानगर और रोहतक में धुंध पड़ने की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ पंजाब में चंडीगढ़,बठिंडा,जालंधर, अमृतसर, पठानकोट और बरवाला में बारिश के साथ ओले होने की संभावना जताई गई है.
कई स्थान पर बारिश होगी तो कई स्थान पर पड़ेगी धुंध
आपको बता देंगे उत्तर भारत के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिसके कारण कहीं राज्य प्रभावित होने की संभावना है, जैसे कि पंजाब हरियाणा और हिमाचल यहां पर बारिश होने के कारण अलर्ट जारी किया गया है. लेकिन यह सभी स्थानों पर नहीं होगी इन राज्यों के कुछ जिलों में ही बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. बाकी के जिलों में कोहरा छाया रहेगा जिसके कारण विजिबिलिटी जीरो रहेगी, मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि जहां पर कोहरा छाया रहेगा वहां के लोग कहीं निकलने से पहले पूरी प्लानिंग करके ही निकले.
दूसरी तरफ मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों पर बर्फ पड़ने की और शीतलहर चलने की संभावना व्यक्त की है, अबकी बार बारिश पिछली बार की तुलना में सर्दियों में कुछ ज्यादा ही हो रही है लेकिन यह गेहूं की फसल के लिए रामबाण साबित होने वाली है.