वाराणसी । रंगों के पर्व होली को देखते हुए शुक्रवार को जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच नमाजियों ने जुमे की नमाज अदा की। माहे रमजान में जुमे की नमाज पढ़ने के लिए शहर और ग्रामीण अंचल में स्थित मस्जिदों और इबादतगाहों में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जुमे की नमाज को लेकर ज्ञानवापी मस्जिद सहित नगर के सभी प्रमुख मस्जिदों के आसपास सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था। संवेदनशील इलाकों में पुलिस, पीएसी के जवानों के साथ अफसर नमाज के पहले ही सड़क पर उतर आये। मुख्य सड़क के साथ गलियों में भी अफसर फोर्स के साथ गश्त करते रहे।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नम्बर चार पर सुरक्षा की किलेबंदी की गई थी। इसी तरह नई सड़क के लंगड़ा हाफिज मस्जिद,,नदेसर स्थित जामा मस्जिद, आलमगिरी मस्जिद, मस्जिद नवाब टोंक गिलटबाजार, दरगाह फातमान, काशी विद्यापीठ ईदगाह आदि के पास भी सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम रहा। जुमे की नमाज में नमाजियों ने रोजी रोजगार में बरकत, अमन चैन के लिए दुआ मांगी। खुदा की बारगाह में सजदा कर नमाजी अपने घरों को रवाना हो गए। तब जाकर पुलिस अफसरों ने राहत की सांस ली। उल्लेखनीय है कि होली पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन के अनुरोध पर मस्जिदों में जुमे की नमाज के वक्त में तब्दीली की गई थी। नगर के जिन मस्जिदों में अपराह्न 1 बजे से जुमे की नमाज होती थी। वहां अपराह्न 2 बजे नमाज पढ़ी गई। ज्ञानवापी मस्जिद में भी निर्धारित समय के बाद नमाज हुई। नमाजी ड़ेढ़ बजे से मस्जिदों में पहुंचने लगे थे। रमजान महीने में जुमे की नमाज़ को लेकर नमाजी भी संजीदा रहे।