दिल्ली: साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड के अबरार यानी बॉबी देओल की कंगुवा 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. 350 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन की चर्चा काफी समय से थी. वहीं अब कंगुवा का पहले दिन का आंकड़ा सामने आ गया है. लेकिन इन सबका 1 नवंबर को दीवाली के मौके पर रिलीज हुई सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के कलेक्शन पर असर देखने को मिला है, जिसके चलते इन दोनों ही फिल्मों की कमाई 5 करोड़ से कम देखने को मिली है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, कंगुवा ने पहले दिन भारत में 22 करोड़ की ओपनिंग की है. लेकिन वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 40 करोड़ से ऊपर का बताया जा रहा है. वहीं फिल्म को मिक्स रिव्यू मिलने के करण कंगुवा के वीकेंड कलेक्शन पर फैंस की नजर बनी हुई है.
सिंघम अगेन की बात करें तो 3.03 करोड़ की कमाई अजय देवगन की लेटेस्ट मल्टीस्टारर फिल्म ने की है. जबकि 14 दिनों यानी दो हफ्ते का कलेक्शन मिलाकर आंकड़ा 220.53 करोड़ तक जा पहुंचा है. वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़ा 300 करोड़ की ओर बढ़ रहा है. हालांकि फिल्म ने 250 करोड़ का बजट जुटा लिया है.
भूल भुलैया 3 का कलेक्शन देखें तो 14वें दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म ने 4 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म की भारत में कमाई 216.10 करोड़ हो गई है. वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़ा 300 करोड़ की ओर बढ़ रहा है. जबकि फिल्म का बजट केवल 150 करोड़ का है, जो कि फिल्म ने कब का हासिल कर लिया है. लेकिन अब फैंस की नजरें कंगुवा के पहले वीकेंड और इन दो फिल्मों के कलेक्शन पर टिकी हुई हैं.