Ola S1 Air: ओला कंपनी भारतीय ऑटो सेक्टर मार्केट की एक पॉपुलर इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी बन चुकी है जो हर बार अपने नए-नए इलेक्ट्रिक व्हीकल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर बड़ी-बड़ी कंपनियों के छक्के छुड़ा देती है। इस समय भारतीय बाजार में ओला कंपनी का 151KM की रेंज देने वाला Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी ने काफी सस्ता फाइनेंस प्लान निकाला है जिसके जरिए हर किसी के लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना बेहद ही आसान हो गया है। तो चलिए आपको इस स्कूटर की डिटेल्स विस्तार से बताते हैं।
Ola S1 Air बैटरी पैक
ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kWh की एक लिथियम आयन बैटरी मिलती है जिसे पावर सप्लाई देने के लिए इसमें 2.7 kW की इलेक्ट्रिक हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है यह मोटर 6 kW की पिक पावर उत्पन्न करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी बैटरी पर कंपनी 8 साल की वारंटी भी दे रही है। ओला कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 km/Hr की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है जबकि इसे एक बार फुल चार्ज पर आप 151 Km तक आसानी से चला सकते हो।
Ola S1 Air फीचर्स
बात करें अगर ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें एलईडी हेडलाइट, 34 लीटर एडिशनल स्टोरेज, एलइडी टेल लाइट, 7 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, मोबाइल एप्लीकेशन, डिजिटल ट्रिप मीटर, फास्ट चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रोडसाइड अस्सिटेंस, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल ट्रिप मीटर, क्रूज कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, वाई-फाई कनेक्टिविटी, मोबाइल एप्लीकेशन, राइडिंग मोड्स और GPS कनेक्टिविटी जैसे अनेक फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Ola S1 Air सस्पेंशन और ब्रेकिंग
Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर के आगे की साइड पर ट्विन टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगे हुए हैं जबकि पीछे की साइड पर मोनोशॉक सस्पेंशन का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इसके अलावा बात करें अगर इसकी ब्रेकिंग सिस्टम को लेकर तो इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आपको फ्रंट और रियर दोनों ही साइड पर ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाएंगे।

Ola S1 Air फाइनेंस प्लान ऑफर
Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.07 लाख रुपए है। लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं बन पा रहा है तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल 11,000 रुपए का डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं। जिसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 1,00,883 रुपए का लोन अप्रूव करेगा। यह लोन चुकाने के लिए आपको हर महीने 3,241 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करवानी होगी।