भारतीय स्टेट बैंक वैसे तो हमारे देश का एक काफी प्रतिष्ठित बैंक है परंतु इस बैंक की रेपो रेट में कटौती देखने को मिल रही है। लेकिन इसके बावजूद भी बैंक की तरफ से अपने सारे ग्राहकों को फिक्स्ड डिपाजिट को लेकर एक तगड़ा झटका दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि एसबीआई ने एफडी की ब्याज दरों को अब और घटा दिया है। इसका सीधा सा अर्थ है कि अगर आप इस बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं तो आपको इस पर पहले के मुकाबले कम रिटर्न प्राप्त होगा। इस तरह से बैंक की तरफ से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फिक्स्ड डिपॉजिट की नई और पुरानी दोनों दरों को जारी किया गया है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको एसबीआई एफडी योजना के बारे में जानकारी देने वाले हैं। अगर आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में फिक्स्ड डिपाजिट करना है तो इससे पहले आपके लिए यह लेख पढ़ना जरूरी है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि बैंक की तरफ से अब कौन सी नई दरें एफडी के लिए लागू की जाने वाली हैं।
SBI FD Scheme
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से अब फिक्स्ड डिपाजिट को लेकर ब्याज दरें संशोधित की गई हैं। इस तरह से आपको हम बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक ने फिक्स्ड डिपाजिट की ब्याज दर में अब कटौती की है। इससे संबंधित जानकारी बैंक ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित की है और जो नई दरें हैं इन्हें 15 अप्रैल 2025 से लागू कर दिया गया है।
इस प्रकार से फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए एसबीआई बैंक ने अपनी वेबसाइट पर नई दरों के अलावा पुरानी दरों की सूची भी घोषित की है। ऐसा बैंक ने इसलिए किया है ताकि ग्राहक आसानी के साथ एफडी की दरों की गणना कर सकें।
एसबीआई एफडी योजना के तहत नई ब्याज दरें
भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट के अनुसार जो एफडी के लिए नई दरें प्रकाशित की गई हैं यह 3 करोड़ रुपए से कम राशि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए जारी की गई है और इसके बारे में हम आपको नीचे जानकारी दे रहे हैं –
- अगर आप 7 दिन से लेकर 45 दिन तक के लिए एसबीआई बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट कराते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको 3.50% का रिटर्न प्राप्त होगा।
- इस तरह से 49 दिन से लेकर 179 दिन तक के लिए अगर आप फिक्स्ड डिपाजिट करते हैं तो ऐसे में आपको 5.50% का ब्याज प्राप्त होगा।
- जबकि 180 दिन से लेकर 210 दिन तक के लिए एफडी करवाने पर 6.25% की दर से ब्याज मिलेगा।
- वहीं 211 दिन से लेकर 1 साल से कम समय तक अगर कोई व्यक्ति फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करता है तो तब इसे 6.50% ब्याज दर एसबीआई बैंक से प्राप्त होगा।
- बता दें कि 1 वर्ष से लेकर 2 साल से कम समय अवधि के लिए एफडी कराने पर आपको 6.9 0 फीसद की दर से रिटर्न प्राप्त होगा। इस तरह से भारतीय स्टेट बैंक ने इस अवधि में 0.10% के रिटर्न में कमी की है।
- इस तरह से 5 साल से लेकर 10 साल तक के समय के दौरान निवेश करने की स्थिति में आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से 6.50 फीसद का ब्याज दर मिलता है।
- जबकि बुजुर्ग नागरिकों के एफडी करवाने पर 0.50% का ज्यादा मुनाफा प्रदान किया जाता है। तो ऐसे में अगर हम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी की गई फिक्स्ड डिपाजिट की लिस्ट को देखें तो बैंक ने एक से दो वर्ष वाली और दो से तीन वर्ष वाली फिक्स्ड डिपाजिट योजना में 0.10% ब्याज दर में कटौती की है।
फिक्स्ड डिपॉजिट या पोस्ट ऑफिस योजना कौन सी है श्रेष्ठ
यदि बात की जाए कि आपको एफडी में निवेश करना चाहिए या फिर पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में तो ऐसे में आपको जिस प्लेटफार्म से ज्यादा अच्छा मुनाफा मिलता है वही आपके लिए बेहतर है। इस तरह से हम आपको बता दें कि आज बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने निवेश किए गए पैसे पर सुनिश्चित फायदा प्राप्त करना चाहते हैं।
ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग शेयर बाजार के लगातार उतार और चढ़ाव से अत्यधिक भयभीत रहते हैं। इसके अलावा निवेशक ऐसी योजनाओं में निवेश करने पर ज्यादा विश्वास करते हैं जहां पर पैसा पूरी तरह से सुरक्षित होता है।
तो इस तरह से हम आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस स्कीम और फिक्स्ड डिपाजिट दोनों ही योजनाएं आप सभी निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकती हैं। इस तरह से इन दोनों प्लेटफार्म से आपको जो मुनाफा प्राप्त होता है वह समय अवधि के अनुसार देखा जाए तो वह तकरीबन एक जैसा ही होता है।