UP Police Bharti 2024 : जो लोग उत्तर प्रदेश पुलिस की तेयारी कर रहे है उनके लिए एक बड़ी खबर आ रही है क्योकि उनके फिजिकल टेस्ट की तारीख सामने आ गयी है . क्योकि जिन युवाओ ने फार्म भरे थे उनके सभी डॉक्यूमेंट वेरिफाइड हो चुके थे और बाकी के मानदंड पुरे कर लिए थे उनके ही शारीरिक टेस्ट होने है . सूत्रों के अनुसार जो डेट सामने आई है वो 10 फरवरी 2025 है और सब लडको को इस बारे में सुचना भेज दी गयी है .
कब होंगा उत्तर प्रदेश पुलिस का फिजिकल टेस्ट
उत्तर प्रदेश के लोगो के लिए एक ख़ुशी की खबर है की सरकार ने पुलिस की भर्ती के युवाओ के फिजिकल टेस्ट के तारीख जारी कर दी है . आपको बता दे की 60 हजार से ऊपर उत्तर प्रदेश में पुलिस की भर्ती होनी है और इसके लिए लिखित परीक्षा और कागजो की सब वेरिफिकेशन हो चुकी थी. उनको अब फिजिकल टेस्ट का इंतजार था और सरकार ने वो डेट 10 फरवरी 2025 घोषित कर दी है .
उत्तर प्रदेश के पुलिस भर्ती विभाग ने जारी की सुचना
इस बात की सुचना उत्तर प्रदेश के पुलिस भर्ती विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से सुचना जारी की और बताया की जिन लोगो ने 2023 की पुलिस भर्ती में भाग लिया था उनका अब फिजिकल टेस्ट की डेट सामने आई है . उन सब अभियार्थियो को सूचित किया जाता है की अपनी सभी तयारी कर ले और दोड की भी तयारी शुरू कर दे .
आपको ये भी बता दे की जो ये फिजिकल टेस्ट होना है इसमें पुरुष वर्ग के लोगो को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दोड लगानी है और जो महिला वर्ग है उनको 14 मिनट में 2.5 किलोमीटर की दोड लगानी है . जो लोग ये दोड पूरी कर लेंगे वो अगले चरण में चले जायेंगे लेकिन जो इस दोड में फ़ैल हुए उनको आगे के चरण में नहीं भेजा जायेंगा . इसलिए अभियर्थी अपनी सभी तयारी पूरी कर ले ताकि आप इस टास्क को पूरा कर सके .