अमेठी। जिले के शिवरतनगंज थाना अंतर्गत तोतानगर गांव के पास गुरुवार शाम छह बजे के करीब अनियंत्रित हाइड्रा ने सड़क किनारे खड़ी बाइकों में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके कारण भीषण सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो चचेरे भाइयों समेत तीन किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सिंहपुर भेजा गया है। घटना के बाद हाइड्रा का चालक हाइड्रा को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
जिले के रुकुनपुर गांव निवासी कमलेश (18)पुत्र रामकिशोर, सूरज (15)पुत्र राजेंद्र और सर्वेश पुत्र रमेश अपने परिजनों के साथ राजाफत्तेपुर के पूरे त्रिवेदी गांव में निमंत्रण से घर लौट रहे थे। रास्ते में तोतानगर स्थित जायसवाल खाद एवं बीज भंडार के पास के बाइक सवार सड़क के किनारे खड़े होकर अन्य साथियों का इंतजार करने लगे। तभी सेमरौता की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइट्रा ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार नाबालिग किशोरों को कुचल दिया। जिससे एक ही बाइक पर सवार दो चचेरे भाई कमलेश और सर्वेश व सूरज की मौके पर मौत हो गई। जबकि चौथे घायल अर्पित और एक महिला का सीएचसी में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही शिवरतनगंज ,मोहनगंज , इन्हौना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को बहाल कराया। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा हाइड्रा को कब्जे में ले लिया गया है और उसके ड्राइवर की तलाश की जा रही है।