Income Tax Refund Status.देश में इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग का कम जोरों से चल रहा है। करोड़ों टैक्स ने आपने आइटीआर भरने का कम कर दिया है। हालांकि आयकर विभाग ने आइटीआर भरने की 31 जुलाई से डेट बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है। अगर आपने अपना आइटीआर भर दिया है और रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। तो यह खबर आप के काम की साबित हो सकती है।
करोड़ों टैक्स पेयर ने अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग का काम निपटा दिया है, जिससे अब लोग इंतजार कर रहे है कि विभाग के ओर से रिफंड कब तक आएगा। जानकारी के लिए आप को बता दें कि रिफंड जारी करने की कोई एक तय तारीख तो नहीं होती है, आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर रिफंड स्टेटस चेक कर सकते हैं। जिससे इस प्रोसेस में जानकारी पता चल जाती है।
आयकर विभाग ने देश के करोड़ों टैक्सपेयर्स के लिए आईटीआर रिफंड को ट्रैक करने की सुविधा मुहैया कराई है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार रिफंड स्टेटस जानने के लिए कई तरीके मिलते है, जिसमें पहला इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर यह स्टेटस जान सकते हैं। आप आधिकारिक ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिए आईटीआर रिफंड को ट्रैक कर सकते है।
ऐसे जानें रिफंड स्टेटस
- सबसे पहले incometax.gov.in पर जाएं।
- अब यहां पर Login पर क्लिक करें और PAN, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन कर लें।
- इसके बाद में e-File में View Filed Returns का ऑप्सन चुनें।
- जिसमें असेसमेंट ईयर 2025-26 सेलेक्ट करें।
- अब आप को View Details पर क्लिक करके ITR स्टेटस दिख जाएगा।
ये भी पढ़ें-कम कीमत में यह है TVS की सबसे स्टाइलिश बाइक, जानें कीमत और खास फीचर्स
आप को बता दें कि Refund Status’ सेक्शन रिफंड जारी हुआ है या प्रोसेस में है या गलत बैंक डिटेल्स जैसे सभी जानकारी मिल जाएगी।
हालांकि ध्यान देने वाली बात यह कि कई मामलों के वजह से रिफंड रुक सकता है, जिसमें प्रमुख रुप से बैंक खाते के सत्यापन के कारण रिफंड में देरी होती है या फेल हो सकता है। ऐसे में आयकर विभाग सलाह देता है कि रिफंड प्राप्त करने के लिए दिया गया बैंक खाता प्री-वैलिडेटेड , PAN से लिंक और ECS के लिए एक्टिव होना चाहिए। अगर आप का रिफंड अटक गया है तो विभाग में मेल भी कर सकते है।