देश के सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड काफी ज्यादा महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आधार कार्ड के कुछ महत्वपूर्ण नियम हैं जोकि आपके नाम, फोन नंबर, पते से संबंधित होते हैं। दरअसल आधार कार्ड में जो जानकारी लिखी हुई होती है इसके बारे में आपको यह पता होना चाहिए कि आप इसे कितनी बार बदल सकते हैं।
सरकार ने आधार कार्ड की जानकारी को बदलने को लेकर कुछ नियम बनाए हुए हैं। इस तरह से अगर आपके पास आधार कार्ड है और आप इसमें किसी जानकारी को बदलना चाहते हैं तो पहले आपको यह पता करना होगा की कितनी बार आप ऐसा कर सकते हैं।
यदि आपको आधार कार्ड के नियमों के बारे में नहीं पता तो ऐसे में हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद रह सकता है। आज आपको इस पोस्ट में हम यह बताएंगे कि अगर आप आधार कार्ड में किसी गलत जानकारी को सही करवाना चाहते हैं तो कितनी बार आप ऐसा कर सकते हैं।
Aadhaar Card Rules
आधार कार्ड को भारत में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। दरअसल आधार कार्ड में जो नंबर दिया गया होता है इसकी आवश्यकता आपके स्कूल में दाखिला लेने से लेकर बैंक में खाता खुलवाने तक पड़ती है। तो ऐसे में यदि आधार कार्ड में आपने कोई जानकारी गलत दर्ज कर दी है तो इसकी वजह से आपको समस्या हो सकती है।
लेकिन हम आपको बता दें कि यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आधार कार्ड में मौजूद जानकारी को अपडेट करने का विकल्प दिया है। लेकिन हम आपको यहां बता दें कि आप आधार कार्ड की जानकारी को अपनी मर्जी के मुताबिक जितनी बार चाहें उतनी बार अपडेट नहीं कर सकते।
दरअसल इस जानकारी को अपडेट करने के लिए सरकार ने नियम बनाया हुआ है। इस तरह से हम आपको बता दें कि आधार कार्ड में आपका जो नाम है या फोन नंबर है इस सबको बदलने के लिए सरकार ने एक सीमा निर्धारित की हुई है। तो यदि आपको अपने आधार कार्ड में कुछ बदलाव करना है तो ऐसी स्थिति में आपको यह पता होना चाहिए कि आपको कितनी बार ऐसा करने की अनुमति दी गई है।
आधार कार्ड नियम के मुताबिक कितनी बार बदल सकते हैं मोबाइल नंबर
अगर आपका पंजीकृत मोबाइल नंबर बदल गया है या फिर आपने गलत नंबर लिख दिया है तो ऐसी स्थिति में आप अपने आधार कार्ड में अपने मोबाइल नंबर को आसानी के साथ बदल सकते हैं। इसके लिए यूआइडीएआइ ने कोई भी सीमा तय नहीं की है और आप जितनी बार चाहें उतनी बार अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं।
आधार कार्ड नियम के अनुसार कितनी बार बदल सकते हैं नाम
अगर आप यह चाहते हैं कि आप अपने आधार कार्ड में लिखे हुए नाम को बदल दें तो ऐसा आप केवल 2 बार ही कर सकते हैं। कई बार बहुत से लोग अपने नाम की स्पेलिंग को गलत लिख देते हैं तो ऐसे में आप अपने नाम में सुधार करना चाहते हैं तो दो बार ऐसा किया जा सकता है।
इस प्रकार से हम आपको यह बता दें कि अपने नाम में आपको अगर सुधार करना है तो ऐसी स्थिति में आपको पैन कार्ड या फिर पासपोर्ट अथवा विवाह प्रमाण पत्र देना पड़ेगा। तो आप इन दस्तावेजों को जमा करके अपने आधार कार्ड में अपने नाम की गलती को ठीक कर सकते हैं।
आधार कार्ड नियम के मुताबिक इतनी बार बदल सकते हैं जन्मतिथि
यदि आप अपने आधार कार्ड में अपनी जन्म तारीख को अपडेट करना चाहते हैं तो आप ऐसा केवल जीवन में एक बार कर सकते हैं। यहां आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए आपको अपना जन्म प्रमाण पत्र या फिर अपने शिक्षा के प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ेगी। दरअसल जन्म तारीख में बदलाव को लेकर यूआइडीएआइ ने नियमों को सख्त किया हुआ है।
आधार कार्ड नियम घर का पता कर सकते हैं बार-बार अपडेट
यदि आपने अपना घर बदला है और अब आप नए घर में रहेंगे तो ऐसे में आपका मूल निवास प्रमाण पत्र यदि बदल गया है तो आप इसे अपने आधार में अनगिनत बार अपडेट कर सकते हैं। परंतु जब आप अपने घर के पते को अपडेट करेंगे तो ऐसे में आपको वैद्य निवास प्रमाण पत्र देना पड़ेगा जैसे कि बैंक खाता विवरण, बिजली बिल या फिर किराए का एग्रीमेंट आदि।