Agniveer Army Recruitment : जब से सेनी सरकार हरियाणा में आई है तब से लोगो की मोज हो गयी है और अब तो हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों की और भी मोज कर दी है . हरियाणा सरकार ने हरियाणा अग्निवीरों निति 2024 लागु कर दी है अब जब भी लड़के अग्निवीर की नौकरी छोड़ के आयेंगे तो उनको सरकारी और दूसरी नौकरी में आरक्षण तो मिलेंगा ही साथ में लोन भी मिलेंगा . हरियाणा पहला ऐसा प्रदेश है जो की लडको को CET में भी छूट देने जा रहा है .
हरियाणा सरकार ने लागु की अग्निवीर 2024 निति लागु
हरियाणा सरकार ने अग्निवीर योजना को लागु कर दिया है और इस बात की घोषणा हरियाणा सरकार के एक मंत्री नरबीर सिंह ने शनिवार को कर दी . उन्होंने कहा की अग्निवीर का पहला बैच 2026 में पूरा हो जायेंगा लेकिन उससे पहले ही हरियाणा सरकार ने उनको ये सुविधा प्रदान की है . इस बारे में हरियाणा सरकार ने विज्ञप्ति भी जारी कर दी है और लागु करने का भी आदेश दे दिया है .
2026 में पहले अग्निवीर बैच होंगा रिटायर
जैसे की पहले सरकार ने कहा था की जो भी अग्निवीर होंगे उनको आगे भी रोजगार की गारंटी दी जाएँगी, क्योकि अग्निवीर का तीनो सेनाओ का बैच 2026 में रिटायर हो जायेंगा . उसके बाद उनके भविष्य को देखते हुए सरकार ने उनको सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का फैसला किया है, यही नहीं बल्कि उनको अपना काम करने के लिए लोन भी दिया जायेंगा .
आपको बता दे की सरकार ने अग्निवीर की योजना 2022 में लागु की गयी थी जिसके तहत नए लडको को 5 साल सेना में काम करने का मोका दिया जायेंगा . इसमें से 75 परसेंट अग्निवीर तो रिटायर हो जायेंगे लेकिन बाकी के 25 परसेंट को परमानेंट कर दिया जायेंगा, अब तब तक़रीबन 5 हजार लोगो को अग्निवीर में भर्ती किया जा चूका है . यही नहीं जो रिटायर होंगे उनको जेल का वार्डन और पुलिस और अग्निशमन कर्मी के तौर पर भर्ती किया जायेंगा और उनको सरकारी नौकरी की सभी सुविद्या दी जाएँगी .