फिरोजाबाद,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर योगेश कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए बताया है 08 मार्च को समस्त ऐसी महिला रोगियों को जिन्हें ब्लड की आवश्यकता है उन्हें जिला अस्पताल के रक्तकोष से बिना एक्सचेंज उपलब्ध होगा
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर योगेश कुमार गोयल के अनुसार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनाँक 08 मार्च को जिला अस्पताल के अंदर स्थापित रक्त कोष से समस्त ऐसी महिला रोगियों को जिनको कि ब्लड की आवश्यकता है, उन्हें बिना एक्सचेंज के ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा, जिला अस्पताल में ब्लड बैंक विभाग की प्रभारी डॉक्टर गरिमा सिंह ने यह जानकारी प्रधानाचार्य कार्यालय को उपलब्ध कराई है।
डॉक्टर गोयल ने जानकारी देते हुए कहा है, कि ऐसी महिला रोगी जिन्हें ब्लड की सख्त जरूरत है। वह जिला अस्पताल की ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ गरिमा सिंह से सम्पर्क कर सकती है। और इस अवसर का लाभ प्राप्त कर सकती है।