पटना ( अ सं ) । विधानसभा बरबिघा के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार की सदस्यता को हाईकोर्ट ने बहाल रखा है वहीं विपक्षी कांग्रेस प्रत्याशी गजानंद शाही के याचिका को जस्टिस नवनीत कुमार पांडे ने ख़ारिज कर दिया है ।
वर्ष 2020 में बरबिघा विधानसभा से जदयू के उम्मीदवार सुदर्शन कुमार निर्वाचित हुए थे । विपक्षी प्रत्याशी गजानंद शाही ने नामांकन पत्र व मतगणना में धांधली को लेकर सवाल खड़ा किया था एवं पटना उच्च न्यायालय में सदस्यता ख़त्म करने को लेकर याचिका दाखिल किया था ।
विधायक सुदर्शन कुमार की ओर से वरीय अधिवक्ता अंशुल कुमार व माधव राज व कांग्रेस उम्मीदवार गजानंद शाही की ओर से मंगलम कुमार ने पटना हाईकोर्ट में पक्ष रखा । जदयू विधायक सुदर्शन कुमार के पक्ष से बहस कर रहे वरीय अधिवक्ता अंशुल कुमार व माधवराज के दलीलों के सामने विपक्षी टीक नहीं पाएं । जस्टिस नवनीत कुमार पांडे ने याचिका 5/20 को ख़ारिज करते हुए जदयू विधायक सुदर्शन कुमार के सदस्यता को बहाल रखा है वहीं कांग्रेस उम्मीदवार की ओर दाखिल याचिका को ख़ारिज कर दिया है ।