- मुख्यमंत्री ने संगम घाट पर खिंचवाई फोटो
- आज कई कार्यक्रमों में सीएम होंगे शामिल
महाकुंभनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री डीपीएस मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद संगम घाट का निरीक्षण किया। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद से मुख्यमंत्री ने व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक पूछताछ भी की। मुख्यमंत्री ने संगम घाट पर फोटो भी खिंचवाई।
मुख्यमंत्री के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री नन्द गोपाल नंदी, मुख्य सचिव मनोज सिंह व प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी हैं। वहीं दूसरे दिन 10 जनवरी को भी मुख्यमंत्री के कई कार्यक्रम लगे हैं। सीएम योगी ने क्रूच से संगम क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लिया। पक्षियों को दाना भी खिलाया। फिर योगी संतों से मिलने 13अखाड़ों में गए। उनसे तैयारियों की जानकारी ली। यहां से सीएम योगी महासभा में नाथ संप्रदाय की गद्दी की पूजा की। संतों से मुलाकात की।
इस दौरान कई संतों के साथ सेल्फी भी ली। फिर सीएम रक्षा पीठ की सफाई में जुटे सफाई कर्मियों से भी मिले। सीएम वहां चल रही तैयारी का जायजा लिया। सीएम शुक्रवार को महाकुंभ में रहेंगे। 34 दिन में यह सीएम योगी का छठवां दौरा है। इस महाकुंभ -2025 की सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए एनएसजी के जवानों ने एक मॉक ड्रिल किया। जिसमें ट्रेन रोककर एक आतंकी को पकड़ा गया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार भी मौजूद रहे।