रायबरेली। फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या करने वाले चार अभियुक्तों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि कुम्हारन टोला अंदरुन किला निवासी मन्ना इंदिरा नगर में कबाड़ का व्यवसाय करता था। एसपी ने बताया कि वादी के बहनोई मन्ना अपने साथियों के साथ कबाड़ लेने के उद्देश्य गए थे मृतक मन्ना ने अपने पत्नी को फोन पर अपने साथी आदिल को 50 हजार रुपए देने के लिए फोन किया और कहा आदिल को लखनऊ; पीजीआई गेट के पास भेज दो वहां पहुंचने पर दो लड़कों द्वारा रुपए ले लिए गए तथा आदिल को बहनोई से बात कराई। काफी समय बीतने के बाद बहनोई वापस नहीं आया और फोन भी बंद हो गया जांच के बाद वादी के बहनोई मन्ना की लाश थाना इटौंजा लखनऊ में मिली। एसपी ने बताया कि जांच मेंहै इसी आधार पर साथी अवधेश यादव, जितेंद्र रावत, शहजादे उर्फ बच्चा व शोएब को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है सभी ने मृतक मन्ना की गला दबाकर हत्या को कुबूल किया है।