- आज के दौर की पत्रकारिता विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
रायबरेली। अपनी सच्ची पत्रकारिता और वर्तमान परिदृश्य में कुछ अलग करके खबरों की पहचान बनाने वाले राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक तरुण मित्र अखबार के ब्यूरो कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को किया गया। शहर के नारायण नगर उपकृषि निदेशक कार्यालय के सामने स्थित जिला ब्यूरो कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन मुख्य अतिथि स्वतंत्र राज्यमंत्री उद्यान और एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि संपादक योगेन्द्र विश्वकर्मा और प्रदीप विश्वकर्मा ने किया। ब्यूरो कार्यालय का उद्घाटन के साथ ही साथ आज के दौर की पत्रकारिता विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रेम नारायण द्विवेदी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्र राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि सामाजिक सरोकर में आज भी समाचार पत्रों की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका है। तरुण मित्र अखबार इस दिशा में अपने आप में अलग है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस अखबार के माध्यम से हमें जनता की वह समस्याएं जानने को मिलेंगी, जिनको हम लोग बिल्कुल ही नहीं जान पाते हैं। उन्होंने कहा कि इस अखबार का अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म भी अपने आप में अलग है। जिले में होने वाली कोई भी घटना की तत्काल में जानकारी मिल जाती है। समाचार अखबार के संपादक योगेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि हमने पत्रकारिता के साथ में कोई भी समझौता नहीं किया है। यही वजह है कि हम आज भी अखबार की दुनिया में अपने आप में अलग है। जौनपुर से हमारे अखबार की शुरूआत हुई थी और आज हम उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के भी एडशिन प्रकाशित कर रहे हैं।
वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता के क्षेत्र में डिजिटल का युग बहुत ही आगे बढ़ गया है। डिजिटल के युग में कदम से कदम ताल मिलाकर जो अखबार प्रकाशित हो रहा है वह ही अब बेहतर कार्य कर रहा है। उपकृषि निदेशक विनोद कुमार ने कहा कि तरुण मित्र अखबार जब हम लोग छोटे थे, तब से हमारे गृह जनपद जौनपुर में प्रकाशित होता रहता था। आज यह अखबार वट का रुप धारण कर चुका है। अब यह कई शहरों से प्रकाशित हो रहा है। उन्होंने पत्रकारिता में अपने पुराने दौर की यादों का ताजा करते हुए कहा कि अब वर्तमान में अखबारों का प्रकाशन से लेकर समाचार भेजना बहुत ही आसान हो गया है। जब हम लोग पत्रकारिता करते थे, उस समय समाचार का कलेक्शन करने से लेकर फोटो भेजने तक में बहुत मशक्कत करनी पड़ती थी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने कहा कि यह अखबार वर्षों से प्रकाशित हो चला आ रहा है। जिले में इसकी कमान संभालने वाले भी इसी क्षेत्र से वर्षों से जुड़े हुए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता से जुड़ी हुई खबरें हम लोगों को अनवरत पढ़ने को मिलेगी। समाजवादी पार्टी के नेता शशिकांत शर्मा ने कहा कि अखबार का श्लोगन ही अपने आप में बिल्कुल अलग है। ह्यश्रम ही आधार, खबरों से सरोकार ही इस अखबार को अलग बनाता है। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अनुज अवस्थी ने किया।
अतिथियों के प्रति आभार ब्यूरो प्रमुख संजय मौर्य ने किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र यादव, भाजपा नेत्री अंजलि मौर्य, डॉ. मनीष चौहान, डॉ. बृजेश सिंह, रायबरेली मीडिया क्लब के अध्यक्ष अजीत सिंह, संरक्षक विजय यादव, राजपाल सिंह, हरिशानंद मिश्रा, आरबी सिंह, राजेश मिश्रा, रोहित मिश्रा, केशवानंद शुक्ला, नरेंद्र सिंह, अमित मोहन, बबलू सिंह, सुशील सिंह, रत्नेश मिश्रा, अख्तर खा, अनिल वर्मा, हिमांशु श्रीवास्तव सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।