लखनऊ। लोहिया संस्थान में एक दिवसीय एमएस के ( मस्कूलो स्केलेटल )अल्ट्रासाउंड की कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमे लखनऊ एवम देश के प्रसिद्ध संस्थानों से विशेषज्ञ रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सकों ने प्रशिक्षु तथा अन्य रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सकों को एमएसके अल्ट्रासाउंड एवम एमआरआई में नवीनतम तकनीकों और जटिलताओं के बारे में जानकारी दी । कार्यशाला में लखनऊ एवम यूपी के रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया ।
कार्यशाला का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ.सी.एम. सिंह द्वारा किया गया । शुभारंभ के दौरान लोहिया संस्थान के डीन डॉ.प्रद्युम्न सिंह , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.ए.के.सिंह , रेडियोडायग्नोसिस के विभागाध्यक्ष डॉ.गौरव राज, आचार्य डॉ.शमरेन्द्र नारायण, डॉ. नेहा सिंह व अन्य मौजूद रहे ।
लखनऊ से डॉ. पी.के. श्रीवास्तव, पीजीआई चंडीगढ़ से डॉ.महेश प्रकाश , दिल्ली से डॉ.राघव अग्रवाल, पुणे से डॉ. जोबन भाबुलकर एवम लखनऊ से डॉ. वैशाली उपाध्याय एवम डॉ. अनिल रावत ने कार्यशाला के दौरान नई तकनीकों पर विस्तृत चर्चा की।