Top 4 New Web-series Stream Now: जैसा कि हम सभी जानते हैं वीकेंड बस आने ही वाला है ऐसे में अगर आप भी एंटरटेनमेंट से भरपूर वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो हम आपके लिए आपकी वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए हाल ही में लांच हुई नई वेब सीरीज फिल्मों को लेकर आ चुके हैं जिसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो या फिर नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आराम से देख सकते हैं इस लिस्ट में विक्रांत में सी और राशि खन्ना स्टार फिल्म द साबरमती रिपोर्ट से लेकर अल्फा शामिल है, तो आईए जानते हैं इन सभी वेब सीरीज के बारे में डिटेल में…
The साबरमती रिपोर्ट
सबसे पहले हम बात कर रहे हैं साबरमती रिपोर्ट जो की 10 जनवरी 2025 से आप zee5 पर tream कर सकते हैं, आपको बता दें यह पूरी मूवी सच्ची घटना पर आधारित है यह फिल्म गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में हुई आज जानी की घटना पर आधारित है कहानी दो पत्रकारों के इर्द-गिर्द घूमती है जो यह पता लगाने के लिए गोधरा जाते हैं कि आखिरकार ट्रेन में आग कैसे लगी उन्हें जब सच का पता चला तो उनके पैरों तले से से जमीन खिसक जाती है.
Alfa मेल सीजन 3
आपको बता दें अगली वेब सीरीज काफी पॉपुलर सीरीज है जिसका अल्फा मेल नाम है और इस सीरीज का सीजन 310 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर सरिता हो रहा है इसमें आपको एक से बढ़कर एक कलाकार देखने को मिलेंगे आप इसे देखकर एकदम खुश हो जाएंगे अगर आप इस सीजन 3 को समझना चाहते हैं तो आपको सीजन वन और सीजन 2 देखना होगा.
गूसबंप्स: The वैनिशिंग
अगली मूवी यानी गूसबंप्स बेनी सिंह जोकि दो जुड़वा भाइयों की कहानी होती है जो अपने तलाकशुदा पति के साथ रहने के लिए जाते हैं हालांकि जल्द ही वह एक परछाई में छिपे एक खतरे को भागते हैं यह वेब सीरीज 10 जनवरी 2025 से disney+ हॉटस्टार पर सरिता हो रही है अगर आप देखना चाहते हैं तो देख सकते हैं.
ब्लैक वारंट
आपको बता दें ब्लैक वारंट को सैक्रेड गेम्स और सीटीआरएल के लिए पॉपुलर विक्रमादित्य मोबानी की ओर से निर्मित नो सीखिए अधीक्षक की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे तिहाड़ जेल में काम करने के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है वेब सीरीज सुनील गुप्ता और सुमित्रा चौधरी की 2019 की किताब ब्लैक वारंट कन्फेशन आफ ए तिहाड़ जेल न पर आधारित है.