नयी दिल्ली। सरकार ने कहा है कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर समस्या के समाधान के उपाय किए जा रहे हैं और जो समस्याएं पैदा होती थीं, एकल खिड़की के माध्यम से उनको आसान बनाकर युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
लोकसभा में युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि युवाओं के लिए सिंगल विंडो सिस्टम से सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ताकि युवा भारत को आगे बढ़ाने में असुविधा ना हो। देश के युवाओं को विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय देने का मौका मिले, इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।
इससे पहले युवा एवं खेल मंत्री रक्षा निखिल ने बताया कि देश में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से हर स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए खेलो इंडिया जैसे जिन कार्यक्रमों की संकल्पना की, उन्हें तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।