LIC kanyadan policy: गरीब पिताओं को सहारा देने के लिए एलआईसी कन्यादान पॉलिसी बनाई गई है, हम लोग बचपन से ही सुनते आ रहे हैं की बेटी का कन्यादान करना आप का ही फर्ज होता है, और यह बाप के दिल में हमेशा से ही रहता है.
लेकिन गरीबों की बोझ से यह सपना टूटा हुआ दिखाई देता है, यदि आप भी अपनी बेटी का विवाह धूमधाम से करना चाहते हैं तो आप लिक की एलआईसी कन्यादान पॉलिसी में आवेदन कर सकते है.
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी के तहत आप मात्र 75 रुपया प्रतिदिन निवेश करके अपनी बेटी की विवाह और पढ़ाई के लिए की 14 लख रुपए तक जुटा सकते हैं. यह काफी सैफ और सुरक्षित रास्ता है जिससे आप भविष्य में अपनी बेटी के लिए पैसे छुड़ा सकते हैं.
इस योजना के फायदे
एलआईसी की यह लिक कन्यादान योजना आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है, आपको बता देंगे बीमा योजनाओं से बिल्कुल ही अलग है.
आपको बता दो इस योजना का सबसे बड़ा लाभ तो यह है कि आप कम प्रीमियम पर बड़ा लाभ ले पाते हैं. इस योजना में आपको सिर्फ 75 रुपए प्रतिदिन निवेश करना होगा इसके बाद आप भविष्य में लगभग 14 लख रुपए तक जुटा पाएंगे जो कि आपकी बेटी के विवाह और शिक्षा के लिए काम आएगी.
और इसका दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपका यह जीवन बीमा की तरह काम करता है. ताकि अचानक से दुर्घटना होने पर आपकी बेटी की पढ़ाई और विवाह के लिए पैसे की सुरक्षा मिले.
बता दो लिक की यह कन्यादान योजना खासकर बेटी की विवाह और पढ़ाई के लिए ही बनाई गई है, ताकि जरूरत पड़ने पर आप अपनी बेटी का विवाह और शिक्षा संपूर्ण कर सके.
प्रमुख विशेषताएं देखी
बता दूं यह लिक कन्यादान योजना जीवन बीमा योजना की तरह है, इस योजना में आप ₹75 प्रतिदिन निवेश करके जो कि आपका महीने के 2250 रुपए बनते हैं, बेटी की उम्र होने पर 14 लख रुपए तक जुटा सकते है, जिससे बेटी की विवाह और पढ़ाई का पैसा जुट जाएं.
विशेषताएँ | विवरण |
---|---|
पॉलिसी टाइप | जीवन बीमा योजना |
प्रीमियम भुगतान | ₹75 प्रति दिन या ₹2250 प्रति माह |
मूलधन | ₹14 लाख तक |
वयस्कता तक कवर | 18 से 25 वर्ष (बेटी की उम्र के अनुसार) |
लाइफ कवर | हां |
न्यूनतम अवधि | 10 वर्ष (योजना अवधि पर निर्भर) |
मैच्योरिटी लाभ | विवाह के लिए उपयोग में लाने योग्य |
टैक्स लाभ | आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत लाभ |
पात्रता देखिए
इस लिक कन्यादान पॉलिसी में आवेदन और निवेश करने के लिए इसके कुछ शर्ते हैं जिनको जानना आपके लिए अधिक जरूरी है.
इस योजना में निवेश करने के लिए आयु 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक होनी चाहिए.
बात करो इसकी प्रीमियम राशि की तो इसकी प्रेम राशि 75 रुपए प्रतिदिन है या 22 से ₹2250 जो आपको हर महीने जमा करनी होगी.
विभिन्न भुगतान वकल्प : आप मानसिक तिमाही या वार्षिक परिमाण विकल्प चुन सकते हैं.