प्रयागराज। महाकुम्भ 28 जनवरी को मध्य प्रदेश के जबलपुर से स्नान करने आया अधेड़ व्यक्ति संगम क्षेत्र से गायब हो गए। परिवार कहना है कि 29 जनवरी को हुए हादसे के बाद से उसका मोबाइल बन्द है। उनका कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है। उसकी तलाश में संगम क्षेत्र में पहुंचे उसके बेटे ने काफी खोजबीन करने के बाद महाकुम्भ कोतवाली में मंगलवार की रात गुमशुदगी दर्ज कराया।
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के लाड़गंज थाना क्षेत्र में स्थित विजय नगर निवासी सुशील कुमार सुहाने (56) पुत्र मूलचन्द्र सुहाने अपने घर से 28 जनवरी को प्रयागराज संगम स्नान करने के लिए आए थे। लेकिन वापस घर नहीं पहुंचे। जब सुशील कुमार सुहाने के बेटे सत्यम सुहाने से मोबाइल फोन से सम्पर्क किया तो मोबाइल बंद मिला। इसके बाद सत्यम अपने पिता को खोजने के लिए रिश्तेदारों के साथ खुद संगम पहुंचे। काफी खोजबीन करने के बाद उसने महाकुम्भ मेला के पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क किया। महाकुम्भ कोतवाली थाने की पुलिस ने किसी तरह मंगलवार की रात उसके बेटे की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।