भारत में हुई हाइड्रोजन ट्रेन का टेस्ट
भारत में जब से नरेंद्र मोदी जी आए हैं तब से भारत का नक्शा बदल सा गया है, एक तरफ तो हाईवे के जाल बिछाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ रेलवे पर भी बहुत ज्यादा प्रोजेक्ट लाये जा रहे हैं. अब भारत में बुलेट ट्रेन की टेस्टिंग भी हो रही है और वंदे भारत जैसी ट्रेनिंग भी चल रही है जो की यात्रा का समय बहुत कम कर रही हैं, यही नहीं सोर ऊर्जा ट्रेनों की भी टेस्टिंग हो रही है.
🚆 Bharat’s Hydrogen train – 1200 HP capacity
लेकिन अब भारत में एक कदम और बढ़ते हुए हाइड्रोजन ट्रेन की टेस्टिंग कर ली है और पहली ट्रेन चल रही हरियाणा में चलने लगेगी. यह कहां जा रहा है कि जींद से पानीपत तक 90 किलोमीटर दूर पड़ता है वहां पहली हाइड्रोजन ट्रेन चलेगी. इसके चलने से वातावरण प्रदूषित होने से बचेगा और यह ट्रेन बहुत हाई स्पीड से चलेंगे जिससे यात्रियों के समय की बचत होगी.
कितनी पावर की होती है यह हाइड्रोजन ट्रेन
भारत में जो हाइड्रोजन ट्रेन चलेगी वह दूसरी देश के मुकाबले कहीं ज्यादा शक्तिशाली होगी, क्योंकि जो दूसरे देशों में हाइड्रोजन ट्रेन चलती है वह 600 से 700 हाइड्रोजन पावर तक की होती है . लेकिन भारत में चलने वाली हाइड्रोजन ट्रेन की पावर 1200 हॉर्स पावर के करीब होगी जिसके कारण यह हाई स्पीड से तो चल ही पाएगी और ऊर्जा के भी काफी बचत होगी.