झांसी । शुकराना मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही बड़े पर्दे की फिल्म मूत्र विसर्जन वर्जित है की प्रोडक्शन टीम आज झांसी आई। अरबाज खान, अदा शर्मा, मुकेश तिवारी, असरानी समेत कई नामचीन बॉलीवुड अभिनीत इस फिल्म की शूटिंग बुंदेलखंड की कई लोकेशंस पर होगी। इस फिल्म का निर्देशन सुनील सुब्रमणि करेंगे। फिल्म को मीत बंधु अपने संगीत से सजाएंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर नरेन्द्र साहू ‘डबरा’ एवं नीरज भदानी ने बताया कि ये फिल्म हॉरर कॉमेडी एवं मोटिवेशनल कॉन्सेप्ट पर बनाई जा रही है, जो न केवल दर्शकों का मनोरंजन करेगी बल्कि उन्हें सार्थक संदेश भी देगी। प्रोडक्शन टीम ने ओरछा, दतिया में भी कई लोकेशन देखीं जहां फिल्म की शूटिंग होगी। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।