जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन संख्या 5 में पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया. गुरुवार देर शाम पत्नी ने अपने ही पति पर पत्थर और झाड़ू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में घायल टेंपो चालक सुबिदत बेहरा ने बताया कि उसकी पत्नी का व्यवहार मकान में रहने वाले पूर्व किरायेदार के साथ अत्यधिक घनिष्ठ था. इस कारण कई बार आपसी विवाद होते थे. जब उसने आपत्ति जताई तो पत्नी के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया. अंतत मजबूर होकर उसने किरायेदार से घर खाली करवा दिया.

इसके बावजूद पत्नी उस व्यक्ति से मिलती-जुलती रही सुबिदत ने बताया कि गुरुवार शाम उसने पत्नी को एक बार फिर किरायेदार से मिलते हुए देख लिया. जब उसने इसका विरोध किया, तो पत्नी आगबबूला हो गई और घर में पड़ी झाड़ू और पत्थर से उस पर हमला कर दिया. हमले में उसके सिर में गंभीर चोट आई है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. घायल व्यक्ति ने बताया कि उसकी पहली पत्नी से दो संतानें हैं और वर्ष 2007 में उसने दूसरी शादी की थी. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर बिरसानगर थाना पुलिस का कहना है कि यह पारिवारिक विवाद है और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.