लखनऊ। हिन्दू मुस्लिम कटुता और नफरत पर आधारित पहली फिल्म ‘ये कैसा इंतकाम’ youtube प्रदर्शित हो गयी है। इस फिल्म में मॉब लिंचिंग से बिखर गये परिवार के साथ प्रायश्चित भी प्रदर्शित किया गया है। फिल्म मात्र 10 मिनट की है और फिल्म के किसी कलाकार ने फिल्म में काम करने के लिए किसी प्रकार का कोई भुगतान नहीं लिया है।
प्रोडक्शन हाउस ने लोगों से अपील किया है कि इस तरीके से होने वाली घटनाएं देश को गलत दिशा में ले जाती है। इसलिये फिल्म में दिखाये गये दृश्यों पर अपनी राय अवश्य दें।