सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्रकार के व्यवसाययों के प्रति लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा उनके लिए व्यवसाय में आगे बढ़ाने हेतु हर संभव मदद भी दी जा रही है। इसी क्रम में इन क्षेत्रों के लिए डेयरी फार्मिंग लोन स्कीम को भी शुरू किया गया है।
ऐसे व्यक्ति जो डेयरी फार्मिंग का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं परंतु उनके पास पर्याप्त पूंजी नहीं है तो वे डेयरी फार्मिंग स्कीम के अंतर्गत लाखों तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं तथा स्वयं के आधार पर डेयरी खोल सकते हैं। बता दें कि इस स्कीम में लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होता है।
अगर डेयरी फार्म में लोन स्कीम के अंतर्गत आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो मात्र 24 घंटे के अंतर्गत ही लोन राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। आइए इस आर्टिकल में हम डेयरी फार्मिंग लोन में आवेदन करने का पूरा तरीका बताने वाले हैं साथ में ही इस स्कीम के कुछ विशेष फायदे भी आपके समक्ष रखेंगे।
Dairy Farming Loan Apply
डेयरी फार्मिंग लोन स्कीम के अंतर्गत लोगों के लिए बहुत ही कम ब्याज दरों के आधार पर लोन दिया जाता है जिसके अंतर्गत भी अपने व्यवसाय में बढ़ोतरी के साथ इस लोन का भुगतान आराम से बिना किसी दिक्कतों के कर सकते हैं। अब तक कई व्यक्ति इस लोन को प्राप्त करके डेयरी फार्मिंग शुरू कर चुके हैं।
इस सरकारी स्कीम में लोन की लिमिट व्यवसाय के प्रोजेक्ट तथा परियोजना क्षेत्र पर आधारित होती है अर्थात व्यक्ति जिस लागत के आधार पर व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उतना लोन इस स्कीम में ले सकते हैं। इस लोन के लिए महिला या पुरुष कोई भी उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकता है।
डेयरी फार्मिंग लोन के लिए पात्रता
डेयरी फार्मिंग लोन के लिए निम्न पात्रता मापदंड लागू किए गए हैं :-
- ऐसे व्यक्ति जिनकी नागरिकता मूल रूप से भारतीय है वह यह लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- लोन लेने वाले आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष या उससे ऊपर की होनी चाहिए।
- आवेदक के नाम पर स्वयं की 0.25 एकड़ तक की जमीन होनी चाहिए।
- उसके पास व्यवसाय की व्यवस्थित प्रोजेक्ट रिपोर्ट होना भी अनिवार्य है।
डेयरी फार्मिंग लोन की लिमिट
जैसा कि हमने पहले यह बताया है की डेयरी फार्मिंग लोन स्कीम में लोन की लिमिट व्यवसाय के प्रोजेक्ट पर आधारित होती है अर्थात उम्मीदवार अपनी आवश्यकता अनुसार इस स्कीम से न्यूनतम 2 लाख रुपए तथा अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
डेयरी फार्मिंग लोन के लाभ
डेयरी फार्मिंग लोन के फायदे निम्न प्रकार से हैं :-
- डेयरी फार्मिंग लोन की मदद से व्यक्ति स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
- ऐसे लोन में उनके लिए अधिक ब्याज दर भी नहीं देनी होगी।
- लोन स्कीम के अंतर्गत अपनी आवश्यकता अनुसार लोन ले सकते हैं।
- इस लोन में भुगतान हेतु अच्छी तथा लंबी समय अवधि भी मिल जाती है।
- व्यक्ति अपने डेयरी फार्मिंग व्यवसाय की मदद से अच्छी खासी इनकम प्राप्त कर सकते हैं।
डेयरी फार्मिंग लोन की जानकारी
डेयरी फार्मिंग लोन स्कीम के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया किसी भी बैंक शाखा में पूरी की जा सकती है जो कि ऑफलाइन होती है। लोन अप्लाई के लिए किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लगता है बल्कि उम्मीदवार मात्र अपने प्रोजेक्ट और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों के आधार पर आवेदन पूरा कर सकते हैं।
डेयरी फार्मिंग लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
- लोन अप्लाई के लिए सबसे पहले नजदीकी बैंक शाखा में जाएं।
- यहां जाकर बैंक प्रबंधक से इस लोन के बारे में पूरी चर्चा करनी होगी।
- लोन की जानकारी लेने के बाद फार्म प्राप्त कर लेना होगा।
- अब इस फॉर्म में पूरी जानकारी भरनी होगी तथा दस्तावेज जोड़ने होंगे।
- इसके बाद फॉर्म को बैंक शाखा में सत्यापित होने हेतु जमा कर देना होगा।
- अब फॉर्म वेरीफाई हो जाने के बाद लोन राशि कुछ ही समय में आवेदक के खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी।