- प्रयागराज आने-जान वाली ट्रेने बिना किसी अवरोध व शंटिंग लेस चलें
- 12 फरवरी माघी पूर्णिमा व 26 फरवरी महाशिवरात्रि स्नान को ले तैयारी पूरी
लखनऊ। राजधानी लखनऊ से प्रयागराज रूट पर तकरीबन एक दर्जन ऐसी महाकुम्भ मेला स्पेशल ट्रेने संचालित की जा रही हैं, जिनमें आगे-पीछे यानी डबल इंजन लगाये गये हैं। वजह यही बताया जा रहा है कि ताकि मेला स्पेशल ट्रेनों के दैनिक संचालन में किसी प्रकार का अवरोध न होने पाये और वो बिना किसी शंटिंग के संचालित हो सकें। इस बारे में तरूणमित्र टीम ने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी से बातचीत की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभी रविवार रात तक करीब 15 मेला स्पेशल ट्रेने मंडल से संचालित की जा रही हैं जिनमें डबल इंजन लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिये किया जा रहा है ताकि महाकुम्भ के रेल यात्रियों को ट्रेनों में सवार होने के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। ऐसे में डीआरएम एसएम शर्मा के निर्देश व मार्गदर्शन में ये मेला स्पेशल ट्रेनों में डबल इंजन लगाकर रूट पर रवाना किया जा रहा है। चारबाग लखनऊ से जो ट्रेने ओरिजिनेट हो रही हैं, उनमें मेला रूट वाली ट्रेनों में डबल इंजन सेट करके लगाया जा रहा है।
आगे बताया कि अभी बसंत पंचमी का स्नान पर्व है और आगे 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और फिर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर स्नान की महत्वपूर्ण तिथियां हैं, जिसको लेकर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन पूरी तरह सजग है। इसी क्रम में बताया कि यदि स्नानार्थियों की भीड़ अधिक होगी और रेल परिवहन की ज्यादा जरूरत पड़ेगी तो ऐसे परिस्थितियों से भी निपटने के लिये अतिरिक्त मेला स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किये जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है।