देवरिया। गौरी बाजार क्षेत्र के बखरा में स्थित एस बी टी पब्लिक स्कूल में ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन कर वसंत-पंचमी का पर्व मनाया गया। इस पावन पर्व पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर पाण्डेय व अध्यनरत सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक शिक्षिकाओं ने मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना की तथा सभी के कल्याण की कामना की।
विद्यालय के चेयरमैन एम एन त्रिपाठी ने सभी देशवासियों को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार वसंत पंचमी के दिन ही विद्या की देवी मां सरस्वती का अवतरण हुआ था। इसलिए वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि इंसान की तरक्की में साधना का अहम योगदान होता है।
वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सभी को मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए और सुख शान्ति के लिए प्रार्थना करना चाहिए। इस शुभ अवसर पर मुख्य समन्वयक अंबरीश त्रिपाठी, प्रशासक अबू दानिश व सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।