अभी तक एक गाडी की भारतीय मार्किट में बहुत ज्यादा धाक थी वो थी इनोवा पर इस गाडी की मार्किट फेल करने के लिए आ गयी नहीं MG M9 इलेक्ट्रिक गाडी . ये एक ऐसी गाडी है जो आज तक भारतीय मार्किट में कभी नहीं बनी होगी और ना आई होगी , ये गाडी अबकी बार ग्लोबल एक्सपो में दिखाई जाएँगी जो की बहुत धमाकेदार होने वाली है . लेकिन कंपनी एक गाडी नहीं प्रदर्शित करेंगी बल्कि 3-3 गाडिया पेश की जाएँगी, MG साईं बस्टर के बारे में पहले ही बता चुकी है .
जल्दी ही मार्किट में लांच होंगी MG M9 इलेक्ट्रिक गाडी
MG कंपनी की ये गाडी आज तक भारतीय मार्किट में पेश नहीं हुई होगी क्योकि क्योकि ये एक लग्जरी गाडी होने वाली है, इसका डिजाईन लोमोजिन जैसा डिजाईन किया गया है . इस गाडी में आपको कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है, इसकी जितनी भी सीट है उसमे आपको टच स्क्रीन सिस्टम मिलेंगा .साथ ही इन सीट पर आपको मसाज करने का आप्शन भी मिलेंगा .
इस गाडी में आपको 7 सीट मिलेंगी यानी की बड़ी गाडियों वाला आप्शन और साथ में इस गाडी में आपको क्लाइमेट कण्ट्रोल का आप्शन भी मिलेंगा जो की ड्राईवर सीट से कण्ट्रोल होंगा . साथ ही इसमें आपको LED लाइट, और दो दो सनरूफ भी मिलेंगे और आपको 12 जबरदस्त स्पीकर भी मिलेंगे . इस लग्जरी गाडी में आपको लिमोजिन वाली फीलिंग मिलेंगी और आगे और पिछले वाइपर भी मिलेंगे .
क्या रहने वाली है इस गाडी की कीमत
अब अगर बात करे MG M9 इलेक्ट्रिक गाडी की कीमत की तो अभी ये गाडी लांच नहीं हुई है, फिर भी ये कयास लगाये जा रहे है की इस गाडी की कीमत 50 लाख से 70 लाख के बीच में रहने वाली है . इस गाडी में जो दरवाजे दिए गए है वो ऊपर की तरफ खुलेंगे जिससे इस गाडी में लिमोजिन वाला फीलिंग आयेंगा . इसको एक बार चार्ज करने पर ये गाडी 500 किलोमीटर से भी ऊपर चल सकती है इसलिए ये इस गाडी को नंबर एक बनाती है, इसमें डिस्क ब्रेक और बड़े बड़े टायर आपके मजे को दुगना कर देंगे . ये गाडी सूत्रों के अनुसार 2025 में लांच होने की सम्भावना है पर कोई पक्की डेट सामने नहीं आई है .