कुम्भनगर। मेजर जनरल राजेश भट ने शनिवार को कुम्भ नगर स्थित नेत्र कुम्भ का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ऐसा अद्भुत सेवा कार्य महाकुम्भ में ही देखा जा सकता है। यहां से नेत्र रोग से पीड़ित श्रद्धालु आंखों की रोशनी लेकर भी अपने-अपने घर लौटेंगे। इससे उनका जीवन खुशियों से भर जायेगा।
मेजर जनरल राजेश भट, जनरल अफिसर कमांडिंग, पूर्वी यूपी एवं एमपी सब एरिया शनिवार को सुबह करीब दस बजे मेजर अभिषेक सिंह एवं कैप्टन नीरज राठौर के साथ कुम्भ नगर के सेक्टर 6 में बजरंग दास मार्ग स्थित नेत्र कुंभ परिसर में आये। उन्होंने दोनों ओपीडी, चश्माघर एवं नेत्र जांच केंद्रों का निरीक्षण किया। मेजर जनरल भट का नेत्र कुम्भ परिसर में पहुंचने पर सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर एवं आयोजन समिति के अन्य सदस्यों ने स्वागत किया।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रवीण रेड्डी ने उन्हें नेत्र जांच से सम्बंधित विभिन्न अत्याधुनिक उपकरणों एवं कार्य प्रणाली से अवगत कराया। मेजर जनरल ने कई नेत्र रोगियों से भी बातचीत की और उनकी सेवा में लगे डाक्टरों एवं स्वयंसेवकों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह सेवा कार्य न केवल श्रद्धालुओं के जीवन में उजाला भर रहा है, बल्कि समाज में सेवा की भावना को भी प्रोत्साहित कर रहा है। नेत्र कुंभ में नेत्र चिकित्सा सुविधाओं का यह व्यापक प्रबंध कुंभ मेले की महान परम्परा में सेवा और समर्पण की भावना का प्रतीक बनकर उभरा है।
इस मौके पर आयोजन समिति के महाप्रबंधक सत्यविजय सिंह, आयोजन समिति के सदस्य सुनील कुमार सिंह, राजेश प्रताप आदि उपस्थित थे। नेत्र कुंभ के सम्बंध में आयोजन समिति की मीडिया कोआर्डिनेटर डाॅ. कीर्तिका अग्रवाल ने बताया कि दिन प्रति दिन नेत्र कुम्भ में नेत्र रोगियों की भीड़ बढ़ रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नेत्र कुंभ में आकर अपने आंखों की जांच करायें एवं चिकित्सकों से उचित परामर्श लें।